यमुनोत्री express ब्यूरो
ब्रह्मखाल /उत्तरकाशी
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला जज के निर्देशों के क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता राणा चौहान ने सिलक्यारा सुरंग में दीपावली से फंसे 41 मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान घटना स्थल पर पहुँचकर स्थलीय निरीक्षण किया इस दौरान सचिव श्रीमती चौहान ने सुरंग में फंसे मजदूरो के परिजनों से मुलाकात की जिसमे उन्होंने चार परिजनों को जूते और दो परिजनों के फोन रिचार्ज करवाये। उन्होंने परिजनों को आश्वस्त किया कि इस आपदा की घड़ी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रमिकों के साथ है ।उन्होंने कहा कि सुरंग में फंसे मजदूरो की हर सम्भव मदद की जायेगी। उन्होंने परिजनों की समस्याएं पूछी और उनके अधिकार के लिए नोडल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये ।
उन्होंने राहत बचाव में जुटे अधिकारियों का हौसलाअफजाई करते हुए युद्ध स्तर पर कार्य करने के लिए बधाई दी। इस मौके पर सुरंग आपदा के जनसंपर्क व व्यवस्थाधिकारी जिला पर्यटन अधिकारी जसपाल चौहान, पैनल अधिवक्ता प्रवीण सिंह , परा विधिक कार्यकर्ता सुनील थपलियाल,अजीत सिंह आदि मौजूद थे।