यमुनोत्री express ब्यूरो
कर्णप्रयाग /चमोली
: डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग के सभागार में भारतीय स्टेट बैंक के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अनिल गिरि ने कालेज स्टाफ को बैंकिंग की आधुनिक सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी।सैलरी पैकेज के अनुसार विभिन्न श्रेणियों में होने वाले लाभों पर विस्तार से प्रकाश डाला। ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा का लाभ उठाने का भी उन्होंने आग्रह किया। स्टार्टअप व स्वरोजगार आदि के लिए दिये जाने वाले ऋण व सब्सिडी की प्रक्रिया की जानकारी भी दी गई। महाविद्यालय स्टाफ के अनेक प्रश्नों का समाधान भी किया गया। प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने गोष्ठी के समापन पर श्री गिरि का आभार व्यक्त किया तथा महाविद्यालय में युवाओं को स्वरोजगार संबंधी प्रशिक्षण दिलवाने का अनुरोध किया।