Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
खेल देहरादून बड़ी खबर राजनीति राज्य उत्तराखंड शिक्षा स्वास्थ्य

जीवन मे जितना महत्व शिक्षा का है उतना की महत्व खेल का भी है,खेलने से शरीर के साथ मन भी रहता है स्वस्थ्य, खेल जीवन में अनुशासन सिखाने का भी करता है काम-रेखा आर्या

 

 

यमुनोत्री express ब्यूरो 
*देहरादून*:

आज खेल मंत्री रेखा आर्या “दून एथलेटिक्स एसोसिएशन”के 75 वर्ष पूर्ण होने के सुअवसर पर दून स्कूल द्वारा आयोजित वार्षिक मीट कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया।इस दौरान खेल मंत्री ने एसोसिएशन को अपने शानदार 75 वर्ष पूर्ण करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वहीं साथ ही इस अवसर पर विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं ने शानदार मार्च पास्ट किया।

साथ ही वहीं इस अवसर पर उपस्थित समस्त स्कूलों के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया,जिनमे विजय प्राप्त करने वाले स्कूलों को खेल मंत्री ने सम्मानित किया।

छात्रो को संबोधित करते हुए खेल मंत्री ने उन्हें खेल के प्रति आगे बढ़ने को कहा।कहा कि जीवन मे जितना महत्व शिक्षा का है उतना ही महत्व आज खेल का भी है ,आज खेल हमे वह सब उपलब्ध करा रहा है जिसकी हम कल्पना करते हैं।साथ ही कहा कि खेल से जहां हमारा शरीर स्वस्थ रहता है वहीं खेल हमे जीवन मे अनुशासन और टीम भावना सिखाता है।

खेल मंत्री ने एसोसिएशन की प्रसंशा करते हुए कहा कि
आप लोगों ने इस संस्था को आज इस मुकाम पर लाने के लिए जितना संघर्ष किया और प्रदेश को विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदकों से विभूषित किया उसके पीछे आप सभी की मेहनत है।मुझे लगता है की कम से कम दो पीढ़ियां तो इसमें लग ही गई है। इसे इतनी ऊँचाई दीजिए कि यह अगली आने वाली पीढ़ियों के सपनों को साकार करने में यह महत्वपूर्ण सिद्ध हो। साथ ही कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद हमारे युवाओं में खेल के प्रति जो समर्पण है उसी का नतीजा है कि पिछले दिनों मा० प्रधानमंत्री जी ने भी अपने वक्तव्य में एशियाई खेलों में उत्तराखण्ड के योगदान को सराहा था।

उन्होंने सभी छात्रों से कहा कि आपके जीवन मे शिक्षा जितना महत्व रखती है आज खेल भी उतना ही महत्व रखता है।खेलने से शरीर और मन तो स्वस्थ्य होते ही है साथ ही खेलने से अनुसाशन औऱ टीम भावना उत्पन्न होती है।

इस अवसर पर उत्तराखंड एथेलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संदीप शर्मा जी,उपाध्यक्ष श्री जितेंद्र जी,महाराणा प्रताप कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री राजेश ममगाईं जी सहित समस्त स्कूलों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related posts

सशक्त उत्तराखण्ड@25 के क्रम में राज्य सरकार के रोडमैप को साझा करते हुए प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन प्राप्त किया – मुख्यमंत्री

admin

उत्तरकाशी:रेड एलर्ट और भारी बारिश के बीच दीपक के कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब

admin

हादसों का मंगलवार:ड्यूटी जा रहे शिक्षकों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत ,दो घायल

admin

You cannot copy content of this page