जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी
आज शनिवार को जनपद स्तरीय विज्ञान महोत्सव 2023 जनपद उत्तरकाशी का शुभारंभ राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज बड़कोट में किया गया । जिसमें कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्षा बड़कोट श्रीमती अनुपमा रावत, विशिष्ट अतिथि कृष्ण सिंह राणा ज्येष्ठ प्रमुख नौगांव (ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि) द्वारा दीप प्रज्वलित कर सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण कर पुष्प माला अर्पित की गई ।कार्यक्रम में जनपद उत्तरकाशी के समस्त ब्लॉक से चयनित 93 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी(कक्षा 6से 8 जूनियर वर्ग तथा कक्षा 9 से 12 सीनियर वर्ग)का मुख्य विषय समाज के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी। उप विषय- स्वास्थ्य, पर्यावरण के लिए जीवन शैली, कृषि, परिवहन एवं संचार संगणात्मक चिंतन एवं विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता, (कक्षा 6 से 10) का मुख्य विषय मानव जाति के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा उप विषय श्री अन्न (मोटा अनाज) श्रेष्ठ आहार, खाद्य सुरक्षा, दैनिक जीवन में आधुनिक तकनीकी, स्वास्थ्य देखभाल में वर्तमान प्रगति, समाज में अंधविश्वास रहे। इस अवसर पर संयोजक अजीत सिंह भंडारी खंड शिक्षा अधिकारी, स्थल संयोजक श्रीमती विजयलक्ष्मी रावत प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बड़कोट, जिला समन्वयक विनोद घिल्डियाल, जिला सह समन्वयक हरीलाल राज, ब्लॉक समन्वयक वीरेंद्र बसियाल, भजन सिंह रावत, जगजीवन शाह, एल.पी.एस परमार, गीतांजली जोशी, प्यारेलाल विश्वकर्मा जनपद के विभिन्न ब्लॉकों के निर्णायक एवं मार्गदर्शन शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।