Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी एक्सक्लूसिव क्राइम धर्म राज्य उत्तराखंड

उत्तरकाशी :चारधाम यात्रा, सुरक्षित, सुब्यवस्थित संचालित करवाना पहली प्राथमिकता :संतोष कुंवर

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी

 

बड़कोट थाने के नव नियुक्त प्रभारी निरीक्षक संतोष कुंवर ने कहा कि वर्तमान में गतिमान चारधाम यात्रा को सकुशल संपन्न कराना उनकी पहली प्राथमिकता है।वे हर सम्भव कोशिश करेंगे कि यमुनोत्री धाम की यात्रा पर देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओ को किसी भी तरह की दिक्क़तें न हों !संतोष कुंवर ने रविवार को यहां बड़कोट थाने में बतौर प्रभारी निरीक्षक कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्रेस वार्ता को सम्भोदित किया !
रविवार को कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवनियुक्त थाना प्रभारी कुंवर ने थाना, चौकी में नियुक्त अधिकारी व कर्मचारियों, एसडीआरएफ, एलआईयू, एसओजी कर्मियों की बैठक ली। पत्रकार वार्ता में थानाध्यक्ष संतोष कुंवर ने कहा कि किरायेदारों व बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन लगातार जारी रहेगा। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता हैं यहां पवित्र नदियों का उदगम स्थल व चार धाम स्थित हैं मिशन मर्यादा के तहत सार्वजनिक स्थानों, नदी व घाटों पर गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी , नशे के विरुद्ध स्कूल, कालेजों तथा आमजन के बीच जाकर पुलिस द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा ! शराब पीकर वाहन चलाने, ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी!कुंवर ने कहा कि सभी मकान मालिकों का यह दायित्व बनता हैं कि उनके मकानों में नए आने वाले किरायदारों की सुचना पुलिस को देकर सत्यापन अवश्य करवाएं, जो भवन स्वामी सत्यापन नहीं करवाएंगे उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी !उन्होंने कहा कि वे सभी लोगों के परामर्श व सहयोग से कानून ब्यवस्था की स्थिति बनाये रखेंगे, !

Related posts

उत्तराखंड में कांग्रेस एक और झटका दिनेश अग्रवाल ने छोड़ी कांग्रेस।

Arvind Thapliyal

महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ हुआ वृक्षारोपण के नव-प्रवेशित छात्र/छात्राओं के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन…. पढ़ें।

Arvind Thapliyal

यमुनोत्री धाम की ऑन लाइन पंजीकरण में स्लॉट फूल दिखाने से यात्रा से जुड़े व्यवसायी नाराज,मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन,पढ़े पूरी खबर……

Team Yamunotri Express

You cannot copy content of this page