Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 पर आयुष विभाग ने आयोजित की किया हरित योग… पढ़ें खबर।

 

 

बड़कोट। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के सन्दर्भ में आयुष विभाग द्वारा आयोजित ‘हरित योग’ पहल का आज हैलीपेड ग्राउंड में स्थित हरित योग दर्जनों नगरवासियों की उपस्थिति में समाजसेवी नरोत्तम रतुड़ी व चारधाम। नोडल अधिकारी श्याम चौहान ने दीपप्रज्वलन कर इस विशेष कार्यक्रम की शुरुआत की।
उन्होंने शुभारम्भ के बाद कहा, “हमारा स्वास्थ्य भूमंडलीय स्वास्थ्य से गहराई से जुड़ा है। जैसे योग शरीर और मन को पोषण देता है, वैसे ही वृक्षारोपण पृथ्वी को संजीवनी देता है।”

‘हरित योग’ पहल का उद्देश्य योग को वृक्षारोपण और स्वच्छता जैसे पर्यावरणीय अभियानों के साथ जोड़ना है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत अधिक से अधिक औषधीय पौधे योग साधकों को रोपित करने चाहिए।

इस वर्ष का योग दिवस “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” की थीम पर आधारित है। यह थीम समग्र स्वास्थ्य, पर्यावरणीय स्थिरता और वैश्विक सहयोग को केंद्र में रखती है।
इस आयोजन ने न केवल योग के वैश्विक आंदोलन को सशक्त किया, बल्कि भारत सरकार की “योग और स्थिरता” की प्रतिबद्धता को भी दोहराया। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मनमोहन राणा, नरोत्तम रतुड़ी, श्याम चौहान, नागेंद्र सेमवाल ,आनन्द सिंह,शशिबाला रावत,रश्मि भट्ट, शशि रावत, कुलवीर सिंह, दया लाल,बिंदु चौहान सहित नगरवासी शामिल थे।

Related posts

उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई दो दिवसीय त्रैवार्षिक अधिवेशन संपन्न जयदेव सिंह राणा अध्यक्ष, जनक सिंह बिष्ट बने मंत्री… पढ़ें खबर।

Arvind Thapliyal

नगर पालिका चिन्यालीसौड़ में ठाहको का साथी बनेगी हेल्प ईच टू अदर सोसाइटी।

admin

श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर हवन के बाद लगाया भंडारा,पढ़े खबर…

admin

You cannot copy content of this page