बड़कोट। उत्तरकाशी सूचना एंव लोक सम्पर्क विभाग में अतिरिक्त सूचना अधिकारी के स्थानान्तरण और विभागीय जांच को लेकर रंवाईघाटी पत्रकार संघ के पदाधिकारियों एंव सदस्यों ने तहसील पुरोला और बड़कोट में उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड , महानिदेशक सूचना एंव लोक सम्पर्क विभाग देहरादून को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है। साथ ही संघ ने 10 दिन के भीतर कार्यवाही न होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है ।
मालुम हो कि रंवाई घाटी पत्रकार संघ से जुड़े पत्रकार उत्तरकाशी प्रभारी जिला सूचना अतिरिक्त अधिकारी सुरेश कुमार से नाराज है। इसको लेकर पूर्व में सूबे के मुख्यमन्त्री एंव सूचना एंव लोक सम्पर्क विभाग के महा निदेशक को मई में पत्र देकर स्थानान्तरण की मांग की गयी थी,एक माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी सूचना एंव लोक सम्पर्क विभाग द्वारा कार्यवाही न किये जाने से सभी पत्रकार आक्रोशित है। और 10 दिन के भीतर कार्यवाही न होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है। आज ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ पत्रकार दिनेश रावत,राधेकृष्ण उनियाल, अध्यक्ष सुनील थपलियाल, ओकार बहुगुणा, नितिन चौहान, जय प्रकाश बहुगुणा, कोषाध्यक्ष बलदेव सिंह भण्डारी, विनोद रावत, विरेन्द्र सिंह चौहान सचिन नौटियाल उपेन्द्र असवाल, कुँवर सिंह तोमर,सन्दीप चौहान सहित दर्जनों पत्रकार शामिल थे।।
टीम यमुनोत्री Express