जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
उत्तराखंड चारधाम यात्रा में दर्शनों को आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या सीमित करने व ऑनलाइन पंजीकरण की बाध्यता को समाप्त न किये जाने के विरोध में होटल एसोसिएशन उत्तरकाशी ने कपाट खुलने के दिन गंगोत्री घाटी को बंद करने का एलान किया है।आज यहां जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में बस स्टैंड सब्जी मंडी के पास बीच सड़क में बिना यातायात प्रभावित किये मानव श्रृंखला डिवाइडर बनाकर शाशन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए ,चार धाम यात्रा में सीमित संख्या में यात्रियों को भेजने के नियम का विरोध करते हुए होटल एसोसिएशन उत्तरकाशी ने सांकेतिक प्रदर्शन किया।। इस अवसर पर होटल एसोसिएशन अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह मटूड़ा ने सीमित संख्या व ऑनलाइन पंजीकरण के सरकार के नियम का कड़ा विरोध किया।उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा में होटलों में सीमित संख्या के फॉर्मूला से बुकिंग में कमी आयी है। चार धाम होटल एसोसिएशन अध्यक्ष अजय पुरी ने सरकार के इस निर्णय को हिन्दू विरोधी बताते हुए कहा कि सरकार यात्रियों को अन्यत्र भेजना चाहती है। यात्री सुविधाओं को बढ़ाना चाहिय न कि संख्या सीमित करनी चाहिय। दीपेंद्र पंवार ने कहा कि होटल स्वामी साल भर टैक्स देते रहेंगे और यात्रियों को सीमित करेंगे तो कैसे सबको रोजगार मिलेगा। रोज नए नए होटल, होम स्टे, गेस्ट हाउस बन रहे है। यात्रियों के रहने की चारो धामो में पर्याप्त व्यवस्था है।होटल एसोसिएशन ने चेताया कि यदि यात्रियों की सीमित संख्या की बाध्यता समाप्त नही होगी तो 22 अप्रैल को होटल प्रतिष्ठान सभी के सहयोग से गंगोत्री घाटी बंद रहेगी।इस अवसर पर सुभाष कुमाई, मनोज रावत, बिन्देश कुड़ियाल, प्रकाश भद्री, धीरज सेमवाल, गोविंद चौहान, शूरवीर चौहान, बृजमोहन मखलोगा, माधव जोशी, विकास कलुडा, सुभाष जुयाल, सुरेश राणा, दयाशंकर पंत, दिनेश नेगी, मुकेश सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।