जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
उत्तरकाशी पुलिस ने एक पांच हजार रुपये के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड के निर्देशन में प्रदेशभर में वांछित/इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान व अर्पण यदुवंशी पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा-निर्देश एवं क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी के पर्यवेक्षण में जनपद में अभियान को प्रभावी रुप से चलाये जाने के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी दिनेश कुमार के नेतृत्व में बनी पुलिस टीम द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर पंजीकृत मु0 अपराध संख्या 71/22 धारा 8/20/27ए ,एनडीपीएस एक्ट में वांछित पांच हजार रु0 के इनामी अभियुक्त कुंवर सिंह को कोतवाली पुलिस द्वारा तिलोथ उत्तरकाशी से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त कुंवर सिंह पुत्र श्री इंद्र सिंह निवासी सिरी धौंतरी तहसील डुंडा जनपद उत्तरकाशी का निवासी है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में दिनेश कुमार-प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी,
उपनिरीक्षक प्रकाश राणा,कांस्टेबल गोविन्द गुसांई,
चालक विरेन्द्र भण्डारी शामिल थे।

