Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी धर्म बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

यूटीयू में डॉ0 ध्यानी का स्वर्णिम अक्षरों में रहेगा कार्यकाल ।

देहरादून।

आज श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ0 पी0 पी0 ध्यानी, जो पिछले 1 साल
4 माह व 15 दिनों से वीर माधो सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, देहरादून के
कुलपति का भी अतिरिक्त प्रभार सम्भाले हुए थे ने उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के नव
नियुक्त नियमित कुलपति प्रोफेसर ओंकार सिंह को विश्वविद्यालय का कार्यभार हस्तान्तरित किया और उन्हें
विश्वविद्यालय की उपलब्धिया से अवगत कराकर विश्वविद्यालय को और ऊंचाइयों पर
ले जाने हेतु अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी। कार्यभार हस्तान्तरण के अवसर पर डॉ0 ध्यानी ने
कहा कि उन्हें नियमित व सुयोग्य व्यक्ति को कुलपति का कार्यभार देने पर आत्मीय खुशी हुई
केन्द्र सरकार में राष्ट्रीय निदेशक के रूप में और राज्य में स्थातिप 3 विश्वविद्यालयों के कुलपति
के रूप में वृहद अनुभव रखने वाले कुलपति डॉ0 ध्यानी का स्पष्ट मानना है कि एडोक्रेसी/तदर्थ /अतिरिक्त प्रभार/काम चलाऊ व्यवस्था के तहत राज्य में कुलपतियो,
कुलसचिवों, परीक्षा नियंत्रको एवं वित्त अधिकारियों की नियुक्तियां विश्वविद्यालयों के हित में नही
हैं। तदर्थ व काम चलाऊ व्यवस्थाओं से विश्वविद्यालयों को किसी भी हालत मे उत्कृष्ट नहीं
बनाया जा सकता है। डॉ0 ध्यानी ने बताया कि उन्होंने 18 जून 2022 को ‘‘जनरल विपिन रावत
डिफेंस लैब’’ के लोकार्पण के समय यह बात सार्वजनिक कार्यक्रम में कही थी और विश्वविद्यालय
में नियमित कुलपति की नियुक्ति करने की बात कही थी जो कि सोशल मीडिया व समाचार पत्रों
में भी प्रकाशित हुई थी।
डॉ0 ध्यानी ने कहा कि आज उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में नियमित कुलपति प्रो0
ओंकार सिंह को कार्यभार देकर उन्हें अत्यन्त प्रसन्नता हुई। उन्हा ेंने बताया कि प्रो0
ओंकार सिंह
देश के एक प्रतिष्ठित मैकेनिकल इंजीनियर हैं , जिन्हें उत्तर प्रदेश के 2 विश्वविद्यालयो में कुलपति
के रूप में कार्य करने का वृहद अनुभव है । उनके ज्ञान, बुद्धिमत्ता आैर अनुभव से उत्तराखण्ड
प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उन्नति के शिखर पर जरूर पहुंचेगा उन्हें ऐसा विश्वास है
यह भी बता दे कि उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पूर्व मे कई कारणों के कारण हमेशा विवादों और चर्चाओं में रहता था जिससे छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों इत्यादि द्वारा मा0 उच्च
न्यायालय नैनीताल व मा0 सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली मे ं, विश्वविद्यालय के खिलाफ, कई वाद
दाखिल किए गए थे। वर्तमान में 6 वाद मा0 उच्चतम न्यायालय में तथा 157 वाद मा0 उच्च
न्यायालय नैनीताल में लम्बित हैं । इन लम्बित न्यायिक प्रकरणा ें का प्रभावी ढंग से पैरवी करना
विश्वविद्यालय के समक्ष आज एक बहुत बडी चुनौती है। लेकिन जब से डॉ0 ध्यानी ने कुलपति
का कार्यभार सम्भाला था, उनकी बेहद ईमानदारी, सख्त प्रशासनिक छवि और कायदे कानून के
अनुसार कार्य करने की जबर्दस्त क्षमता के कारण उनके कार्यकाल में विश्वविद्यालय का कोई भी
निर्णय विवादों में नहीं रहा, बल्कि विश्वविद्यालय की मान्यता प्रणाली और प्रशासनिक व वित्तीय
छवि में दिनों दिन गुणात्मक सुधार हुआ राज्य में पहली बार ऑनलाइन लाईव परीक्षाओं का

आयोजन हुआ, वर्ष 2021-22 से शैक्षणिक सत्र नियमित हुआ, डिजी लॉकरी- नेशनल
एकैडमिक डिपोजटी छात्र- छात्राओं की डिग्रियां संरक्षित हुई, विश्वविद्यालय में 5 साल ने रूकी
पीएच0डी0 प्रक्रिया शुरू हुई, विश्वविद्यालय में 13 साल से रूकी पदोन्नति हुई और 5 साल 5
माह बाद दीक्षान्त समारोह आयोजित हुआ और विश्वविद्यालय द्वारा 3 महत्वपूर्ण समझौते
आर्मी डिजायन ब्यूरो आर्ट पार्क और एनवीआर न्यू सिस्टम्स प्राइवेट लि0 हुए । इन महत्वपूर्ण
उपलब्धियों से विश्वविद्यालय की छवि में अत्यन्त निखार हुआ और विश्वविद्यालय उत्कृष्ट
विश्वविद्यालय की ओर बनने में अग्रसर हुआ
कार्यभार हस्तान्तरण करने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा डॉ0 ध्यानी के सम्मान में विदाई समारोह
व नव आगन्तुक प्रो0
ओंकार सिंह के सम्मान मे स्वागत समारोह आयोजित किया गया।
विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों, कर्म चारियों व शिक्षकों ने कुलपति डा0 पी0 पी0 ध्यानी को
भावभीनी विदाई दी और कहा कि डॉ0 ध्यानी के कुशल नेतृत्व में वे कार्य करने से अति प्रोत्साहित और गौरवान्वित हुए। उन्होंने एक स्वर से कहा कि डॉ0 ध्यानी का कार्यकाल
विश्वविद्यालय में ‘‘स्वर्णि म कार्यकाल’’ के रूप में हमेशा याद किया जाएगा। विश्वविद्यालय के
अधिकारियों, कर्मचारियों व शिक्षकों ने प्रो0
ओंकार सिंह का विश्वविद्यालय का कुलपति बनने पर
स्वागत किया और उन्हें विश्वविद्यालय को उत्कृष्ट बनाने हेतु अपना पूर्ण सहयोग देने का भरोसा
दिलाया।
विदाई और स्वागत समारोह के कार्यक्रम के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव आर0पी0
गुप्ता, वित्त नियंत्रक बिक्रम सिंह जंतवाल, परीक्षा नियंत्रक पी0के0 अरोड़ा, वित्त अधिकारी सुरेश
चन्द्र आर्य, शोध समन्वयक डॉ0 मनोज पाण्डा सहित विश्वविद्यालय कार्मि क व शिक्षक उपस्थित
रहे।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

उत्तरकाशी ब्रेकिंग:हाकम सिंह के रिजॉर्ट की आज राजस्व व वन विभाग की टीम ने किया भौतिक सत्यापन,अतिक्रमण की पुष्टि

admin

देहरादून:जोगीवाला में बैठकी होली का मधुर संगीत से हुआ आगाज

admin

उत्तरकाशी:नाबालिक से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

admin

You cannot copy content of this page