सुरेश चंद रमोला उत्त्तरकाशी।
सिलक्यारा बैंड मे एक बडा हादसा होने से टल गया इसे किसी चमत्कार से कम नही माना जा सकता। हुआ यूं कि रात को एक यात्रा बस नाइट स्टे पर रुकी थी सुबह 5 बजे चालक ने बस को स्टार्ट कर छोड दिया और न्यूटल बस के पीछे पत्थर लगाना भूल गया और स्वयं वह चाय पीने चला गया। देखते ही देखते बस पीछे को चलने लग गई। 50 मीटर चलने के बाद गनीमत रही कि वह पीछे खडे दूसरे वाहन पर टखरा कर रूक गई। वहां पर अफरातफी के बीच बडा हादसा होने से टल गया। जबकि उसमे कुछ यात्री भी बैठ चुके थे। इस घटना को ग्यूनोटी के प्रधान प्रतिनिधि श्री जयाडा जी ने अपने सीसीटीवी से ट्रेस किया । ये हादसा सी सी टी वी में कैद होने आप भी अंदाजा लगा सकते है कुछ दूरी पर दूसरी बस नही होती तो वाहन खाई में गिर जाता।