Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

साइकिल से 45711 किमी भारत भ्रमण में नागपुर के दिलीप भरत, जागरूकता के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य,पढ़े पूरी खबर…..

बडकोट।
नागपुर महाराष्ट्र के दिलीप भरत मलिक ने साइकिल से 45711 किमी भ्रमण करने की योजना बनाई है जिसमे वो अब तक 15 हजार किमी तक सफर भी कर चुके है 54 वर्षीय दिलीप के सपने को पूरा करने में उत्तराखण्ड के चमोली का रहना वाला युवा जितेंद्र भी इस यात्रा को अंजाम दे रहा है इस उम्र में ऐसे जज्ब्बे को वास्तव में सलाम भी है, दिलीप भरत मलिक की इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य देश के विभिन्न राज्यों में अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देने, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता रखने, पर्यावरण बचाओ, नशे के खिलाफ जनजागरूकता सहित विश्व रिकार्ड बनाना है, दिलीप भरत 26 जनवरी 2022 से अपने घर से अभियान में निकले हुए है, दिलीप के साथ उत्तराखंड के जितेंद्र रावत भी सहयोग में जुटे है, 54 वर्षीय दिलीप भरत मलिक अभी तक लगभग 15 हजार किमी साईकिल से महाराष्ट्र, गुजरात,पंजाब,राजस्थान,
जम्मु कश्मीर, लेह लदाक, खुड़दूँगा, हिमाचल प्रदेश होते हुए उत्तराखंड के उत्तरकाशी से बद्रीनाथ को निकले हुए है, उसके बाद मेघालय, नागालैंड,विशाखापटनम, कलकत्ता,मध्यप्रदेश, दिल्ली ,सहित यात्रा को नागपुर समाप्त करेंगे, नगर पालिका बड़कोट में उन्होंने देश वासियों से इस अभियान में सहयोग की अपील की है और 45711 किमी साईकिल से यात्रा कर विश्व रिकार्ड यानी गिनीज बुक में नाम दर्ज करवाना चाहते है।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

उक्रांद ने किया एमडीडीए का घेराव,अवैध निर्माण को लेकर एमडीडीडीए पर लगाए तीखे आरोप

admin

उत्तरकाशी में हुई अतिवृष्टि को लेकर कांग्रेस ने जिलाधिकारी से की मुलाकात और प्रभावितों के नुकसान के भरपाई की उठाई मांग… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

सीएम ने देहरादून में स्टेट हैंडलूम एक्सपो का किया गया शुभारंभ।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page