Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी एक्सक्लूसिव बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

खबर के बाद पूर्ति विभाग में हड़कंप, घटिया चावल की बड़ी खेप का खेल ,जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़,आज क्या हुआ पढ़े पूरी खबर

उत्तरकाशी

यमुनाघाटी में पूर्ति विभाग के गोदाम में घटिया किस्म के चावल की खेप आने की यमुनोत्री Express पर खबर के बाद खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों में हड़कप मचा हुआ है। उत्तरकाशी से लेकर देहरादून तक के उच्चा अधिकारी बड़कोट गोदाम तक पंहुचकर जांच मंे जुट गये है । इधर सामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज जय हो ग्रुप ने जिलाधिकारी और मुख्यमन्त्री को पत्र लिखकर सड़ा गला व घटिया चावल की खरीद करने वाले अधिकारियों के खिलाप कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
मालुम हो कि जनपद के यमुनाघाटी में लम्बे समय से सरकारी सस्ता गल्ला की दूकानों में गरीब व आम उपभोक्ताओं को खराब राशन यानी घटिया किस्म का चावल दिया जा रहा था । सूत्रों से मिली जानकारी के बाद चार ट्रक बड़कोट और पांच ट्रक पुरोला व मोरी के घटिया किस्म का चावल आने की सूचना मिली तो इस मामले में मंगलवार को बड़कोट उपजिलाधिकारी द्वारा संज्ञान लेते हुए प्रभारी तहसीलदार धनीराम डंगवाल से जांच करायी गयी ,हमारे पोर्टल द्वारा प्रमुखता से प्रकाशन के बाद खाद्य आपूर्ति विभाग में हड़कम्प मच गया ।सामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज जय हो ग्रुप ने उक्त प्रकरण में जिलाधिकारी और मुख्यमन्त्री को पत्र लिखकर दोषियों के खिलाप कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

जबकि मामला उछलने के बाद वुधवार को उपजिलाधिकारी शालनी नेगी की मौजूदगी में जिला खाद्य संरक्षा अधिकारी उत्तरकाशी अशवनी सिंह , उत्तराखण्ड खाद्य आपूर्ति उपायुक्त विपिन कुमार , जिला पूर्ति अधिकारी सन्तोष कुमार भट्ट, विकासनगर से पहुंची सीनियर मार्केटिंग आफिसर श्रीमती रंजना सिंह , पूर्ति निरीक्षक पीडी सौन्दीयाल द्वारा चारो ट्रकों की सैम्पलिंग की गयी । उपजिलाधिकारी नेगी ने बताया कि बड़कोट में खराब चावल आने की सूचना मिली थी जिसकी सैम्पलिग करवा ली गयी है और उक्त चावल को रीजनल फूड कन्ट्रोल उत्तराखण्ड को भेजा गया है। जिला सरंक्षा अधिकारी अशवनी सिंह ने बताया कि उपजिलाधिकारी के निर्देश पर घटिया किस्म के आये चावल की सैम्पलिंग कर लैव को भेजी जा रही है। इधर खाद्य अपूर्ति विभाग उत्तराखण्ड के उपायुक्त विपिन कुमार ने बताया कि यमुनाघाटी में आया खराब किस्म के चावल के हर पहलु की जांच की जा रही है , विभाग द्वारा भी अलग से सैम्पलिंग की गयी है । उन्होने कहा कि आम पब्लिक को बेहतर किस्म का चावल खरीदकर सस्ता गल्ला विक्रेता के माध्यम से वितरण की व्यवस्था है । जिस भी स्तर पर ये खामिंया हुई होगी उसकी उच्चस्तरीय जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। वही जिलापूर्ति अधिकारी सन्तोष कुमार भट्ट ने कहा कि विभाग द्वारा लैव से बेहतर किस्म के टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर खाद्य सामाग्री को गोदाम मेें उतारा जायेगा , जिस ट्रक में लैब से स्वीकृत चावल व अन्य खाद्यान की रिपोर्ट उपलब्ध नही होगी उसको पूर्ति निरीक्षक द्वारा गोदाम में नही उतारा जायेगा। सभी पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि घटिया किस्म का राशन तत्काल वापस लौटा दिया जाय।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

उत्तरकाशी :विश्वकर्मा पूजा पर पुलिस लाइन में की गयी शस्त्र, औजार व मशीनों की पूजा

Jp Bahuguna

हादसा।गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर पलटी कार बची जाने।

Arvind Thapliyal

आनन-फानन में न्याय पंचायत तियां में मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजनान्तर्गत की समीक्षा बैठक का क्षेत्र के ग्राम पंचायत प्रधानों ने जताई आपत्ति और अगली तिथि चयन की उठाई मांग…. पढ़ें।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page