Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
एक्सक्लूसिव क्राइम टिहरी राज्य उत्तराखंड हस्तक्षेप

यहाँ चोरी कर फरार होने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया तीन घंटे में गिरफ्तार,हुआ विभिन्न चोरियों का खुलासा

 

यमुनोत्री express ब्यूरो
टिहरी गढ़वाल

कोतवाली पुलिस ने दो अभियुक्तों को चोरी का सामान सहित गिरफ्तार किया है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 15.02.2022 को श्रीमती भावना क्षेत्री पत्नी श्री अमरीश निवासी कालिदास रोड हाथीबड़कला, देहरादून द्वारा कोतवाली नई टिहरी में तहरीर देते हुए बताया कि वह तथा उनकी मित्र डॉक्टर कृति जैन कोटी कॉलोनी स्थित नई टिहरी झील के किनारे अपना सामान रखकर फोटोग्राफी कर रहे थे कि तभी 02 अज्ञात लड़के झपट्टा मारकर उनका व उनकी मित्र का पर्स चोरी करते हुए अपनी स्कूटी से फरार हो गए। उनके पर्स में क्रमशः ₹ 12,500/- व ₹ 3,020/- कुल 15,520/- रुपए और उनके पैन कार्ड आदि थे। वादिनी श्रीमती भावना क्षेत्री उपरोक्त की तहरीर के आधार पर तत्काल कोतवाली नई टिहरी में 02 अज्ञात अभियुक्तगणों के विरुद्ध धारा 356/379 ipc में अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस कप्तान जनपद टिहरी गढ़वाल नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा मामले के त्वरित खुलाशे हेतु SHO नई टिहरी कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा गहन सुरागरसी-पतारसी करते हुए घटना के मात्र 03 घंटे के भीतर घटना में शामिल अभियुक्तगणों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी का सामान (02 पर्स, पैन कार्ड व नगद ₹ 15,520/-) बरामद कर घटना का त्वरित खुलासा किया गया है।पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा नशे का आदी होने तथा नशे की पूर्ति हेतु घटना करने सहित दिनांक 14/15.02.2022 की रात्रि में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, नई टिहरी में चोरी करने के उद्देश्य से स्कूल के कमरे का ताला तोड़ने तथा कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़ने का प्रयास करने परंतु किसी की आवाज सुनकर भाग जाने की बात बताते हुए दिनांक 15.02.2022 की सुबह j-block नई टिहरी में एक दुकान में सामान लेने के बहाने जाने तथा दुकानदार की नजर बचाकर उसके गल्ले से ₹ 500/-चुराने की बात भी स्वीकार की गई है। देवी प्रसाद नौटियाल (प्रधानाचार्य स0वि0मं0इं0 कॉलेज) द्वारा भी अज्ञात अभियुक्तगणों द्वारा कॉलेज में ताला तोड़कर चोरी किए जाने का प्रयास का अभियोग कोतवाली टिहरी में पंजीकृत कराया गया है। अभियुक्तगणों की पहचान वादिनी श्रीमती भावना क्षेत्री तथा कॉलेज में लगे सीसीटीवी फुटेज से हुई है।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों में
1:-अंशुमान रमोला पुत्र सुभाष चंद्र रमोला निवासी ग्राम बुड़ोगी पोस्ट पांगरखाल, टिहरी गढ़वाल (उम्र 19 वर्ष)
2:-जसवंत सिंह पंवार पुत्र बिशन सिंह पंवार निवासी ग्राम व पोस्ट लामकोट पट्टी मखलोगी, टिहरी गढ़वाल (उम्र 25 वर्ष)शामिल है।
घटना में प्रयुक्त वाहन एक्टिवा नंबर UK14B-7579 को सीज कर दिया गया है।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में
उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार,
महिला उपनिरीक्षक कविता बड़थ्वाल
कांस्टेबल महेश पुरी,सुनील कुमार शामिल थे।

Related posts

DM ने जिले के नगर निकायों में उप जिलाधिकारियों को प्रशासक नियुक्त किया,पढ़े पूरी खबर……

Team Yamunotri Express

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मेधावी बालिकाओं को किया सम्मानित।

Arvind Thapliyal

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने श्रीदेव सुमन नगर मंडल कार्यसमिति बैठक में किया प्रतिभाग

admin

You cannot copy content of this page