देहरादून।
अपर मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन द्वारा दिनांक 19 अगस्त 2021 को जारी शासनादेश के अनुपालन में दिनांक 01 अक्टूबर 2021 से नये शैक्षणिक सत्र में महाविद्यालय दिशा निर्देशों का पालन करते हुए खोला जायेगा। श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता देहरादून के प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने बताया कि पहली अक्टूबर से भौतिक रूप से कक्षाएं प्रारंभ होने की स्थिति में समस्त शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक कार्मिकों का कोविड टीकाकरण अनिवार्य होगा।प्रत्येक संस्थागत विद्यार्थी अनिवार्य रूप से मास्क पहनकर ही महाविद्यालय में आयेगा।महाविद्यालय में सैनेटाइजर,हैंडवाश, थर्मल स्कैनिंग आदि की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। किसी भी शिक्षक कर्मचारी/ विद्यार्थी को खांसी, जुकाम, बुखार के लक्षण होने पर प्राथमिक उपचार देते हुए वापिस घर भेज दिया जायेगा। छात्र-छात्राओं की भीड़ नहीं लगने दी जायेगी। विद्यार्थियों हेतु कक्षा कक्षों में 06 फिट की दूरी पर बैठने की व्यवस्था रहेगी।राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कोविड-19 के फैलाव और रोकथाम के उपायों से समस्त विद्यार्थियों को जागरूक किया जायेगा।
टीम यमुनोत्री Express