Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
COVID-19 अपडेट देहरादून बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

*कोविड-19 के फैलाव को रोकने के दिशा-निर्देशों के अनुपालन के साथ पहली अक्टूबर से ऑफलाइन मोड में खुलेगा महाविद्यालय*

देहरादून।

अपर मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन द्वारा दिनांक 19 अगस्त 2021 को जारी शासनादेश के अनुपालन में दिनांक 01 अक्टूबर 2021 से नये शैक्षणिक सत्र में महाविद्यालय दिशा निर्देशों का पालन करते हुए खोला जायेगा। श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता देहरादून के प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने बताया कि पहली अक्टूबर से भौतिक रूप से कक्षाएं प्रारंभ होने की स्थिति में समस्त शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक कार्मिकों का कोविड टीकाकरण अनिवार्य होगा।प्रत्येक संस्थागत विद्यार्थी अनिवार्य रूप से मास्क पहनकर ही महाविद्यालय में आयेगा।महाविद्यालय में सैनेटाइजर,हैंडवाश, थर्मल स्कैनिंग आदि की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। किसी भी शिक्षक कर्मचारी/ विद्यार्थी को खांसी, जुकाम, बुखार के लक्षण होने पर प्राथमिक उपचार देते हुए वापिस घर भेज दिया जायेगा। छात्र-छात्राओं की भीड़ नहीं लगने दी जायेगी। विद्यार्थियों हेतु कक्षा कक्षों में 06 फिट की दूरी पर बैठने की व्यवस्था रहेगी।राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कोविड-19 के फैलाव और रोकथाम के उपायों से समस्त विद्यार्थियों को जागरूक किया जायेगा।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

उत्तरकाशी ब्रेकिंग:शादी का वाहन दुर्घटनाग्रस्त दो की मौत, दो घायल

admin

शीतलहर।रैन बसेरों तथा अलाव की हो समुचित व्यवस्था-स्वरूप,शीतलहर से निपटने के लिए एसीईओ प्रशासन ने ली अहम बैठक,कहा-बेसहारा तथा जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाएं मदद.. पढ़ें ।  

Arvind Thapliyal

स्टेट प्रेस क्लब उतराखंड के विश्वजीत नेगी अध्यक्ष, चन्द्रशेखर जोशी बने महामंत्री

admin

You cannot copy content of this page