जय प्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
जिला पर्यटन विकास के माध्यम से उत्तराखंड पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा 16 सितंबर 2021 से 30 सितम्बर 2021 के क्रम में जनपद के विकास खण्ड भटवाड़ी ग्राम पंचायत नटीण से गोई (दयारा ) ट्रेक मार्ग तक शुक्रवार को पर्यटन विभाग के अधिकारी /कर्मचारियों,पंजीकृत स्थानीय होम -स्टे इकाईयों के स्वामी, होटल /मोटल, ट्रैकिंग से जुड़े लोगों एवं स्थानीय निवासियों द्वारा विशेष रूप से सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया । इस दौरान होटल व्यावसायियों , ट्रेकिंग एजेंसियों के स्वामियों, ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को स्वच्छता संबधी जानकारियां प्रदान किए जाने के साथ ही विभिन्न माध्यमों से जनजागरूक भी किया गया l
उधर दूसरी ओर आजादी अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को गंगोरी गंगा वाटिका में राजकीय इंटर कॉलेज गंगोरी के छात्र-छात्राओं,शिक्षकों स्वजल ,वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा वृहद रूप से सफाई अभियान चलाया गया l
इस दौरान स्कूली छात्र- छात्राओं को गंगा पर आधारित डॉक्यूमेंट्री दिखाये जाने के साथ ही कार्यक्रम में गंगा संकल्प शपथ भी दिलाई गई l स्वच्छता अभियान में सभी लोगों को कोविड-19 संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण को लेकर अहम जानकारियां भी प्रदान की गई।