जय प्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
उत्तरकाशी कोतवाली की डुंडा चौकी पुलिस ने आज बड़कोट से एक महिला को गिरफ्तार किया है। मणिकांत मिश्रा पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के कुशल निर्देशन में कोरोना काल में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा एक ओर कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु भरसक प्रयास किये जा रहे हैं, वही पुलिस दुसरी तरफ अवैध गतिविधियों/लॉ इन ऑर्डर सम्बन्धी समस्ययों पर लगातार कार्रवाईयां कर रही है, माह जनवरी 2021 में वादी सुनील कुमार तिवारी पुत्र श्री जे0सी0 तिवारी, प्रभागीय परियोजना प्रबन्धक, UGVS-ILSP, जोशियाड़ा, उत्तरकाशी द्वारा जगन्नाथ देवता आजिविका स्वायत सहकारिता, साल्ड़ में पूर्व में कार्यरत श्रीमती कविता रावत के खिलाफ रु0 230447 का गबन करने के आरोप में एक लिखित तहरीर दी गयी थी जिसके आधार पर उक्त अभियुक्ता के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर धारा409/467/468/471 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था, अभियोग की विवेचना एस0आई0 संजय शर्मा द्वारा संपादित की जा रही थी, उक्त मामले में छानवीन करते हुये मामले से सम्बन्धित अभियुक्ता श्रीमती कविता रावत पत्नी श्री गिरीश रावत निवासी कंताडी, पुरोला, उत्तरकाशी को आज पुलिस द्वारा बडकोट से गिरफ्तार किया गया, विवेचना के दौरान सामने आये तथ्यों के आधार पर विवेचक द्वारा अभियोग मे धारा 420 भादवि की बढोतरी की गयी, अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एस0आई0 संजय शर्मा- प्रभारी चौकी डुण्डा
,म0कानि0 कविता- चौकी डुण्डा,म0कानि0 नीलमपाल- चौकी डुण्डा शामिल थे।