जय प्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
हिमालयन बुज़्ज़ मिस उत्तराखंड 2021 बनी बड़कोट निवासी शालिनी डोभाल । मिस उत्तराखंड चुने जाने की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में लोगो ने खुशी जाहिर की है ,वही समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों ने शालिनी व उनके माता पिता को बधाई व शुभकामनाएं दी है।
मालूम हो कि देहरादून में हिमालयन बुज़्ज़ मिस उत्तराखंड 2021 का आयोजन किया गया जिसमें उत्तरकाशी के बड़कोट निवासी शालिनी डोभाल ने बाजी मारते हुए मिस उत्तराखंड 2021 का खिताब अपने नाम दर्ज करवा लिया । बड़कोट में जानकारी मिलते ही शालिनी के घर पर बधाईयों का तांता लगना शुरू हो रखा है । यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण,ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सरोज पवांर, नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत, सहित समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों ने शालिनी डोभाल , पिता ओमप्रकाश डोभाल व माता ज्ञानी डोभाल को बधाई व शुभकामनाएं दी है। शालिनी के पिता ओमप्रकाश ने बताया कि शालिनी ने देहरादून में मिस उत्तराखंड 2021 का खिताब हासिल किया है, मिस उत्तराखण्ड चुने जाने की सभी को खुशी है और भविष्य में मिस इंडिया बनने का शालिनी ने लक्ष्य रखा हुआ है । शालिनी ने क्षेत्र का ही नही जनपद का नाम भी रोशन किया है।