नौगांव । विकासखण्ड के अंतर्गत पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज कलोगी में विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के तत्वावधान में शिक्षक दिवस के अवसर पर न्याय की शक्ति आधार पर आधार पर कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें विधिक कार्यकर्ता रमेश इंदवाण ने सभी शिक्षकों और छात्रों को शिक्षक दिवस की बधाई दी और सामाजिक न्याय और कानून से संबंधित जानकारी दी और बताया कि नागरिकों को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना चाहिए।
कार्यक्रम में छात्रा कोमल ने शिक्षक दिवस पर गुरू की महिमा का वर्णन किया और बताया कि गुरू हमें भगवान तक रास्ता बतातें हैं हमें गुरू का आदर और सम्मान करना चाहिए,इसके अलावा मौजूद वक्ताओं ने भी सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी बताया कि के देश के पूर्व राष्ट्रपति राधाकृष्णन पेशे से शिक्षक थे हमें उनके आदर्शों पर चलना चाहिए और विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी का आभार जताया।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत प्रधान तियां श्रीमती रीना बहुगुणा, जनार्दन डोभाल, खुशपाल रावत, रमेश इंदवाण,कोमल ,अंजना,स्वाति, अदिति,अनीश डोभाल, सौरभ , शिवराज सहित शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र छात्राएं मौजूद रहे।