https://www.facebook.com/share/r/17NzBYrxqg/
बड़कोट( उत्तरकाशी )
लगातार हो रही बारिश से जनपद में जगह-जगह भूस्खलन और भूधसाव से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। बड़कोट-उपराड़ी मोटर मार्ग पर चक्र गांव के पास करीब 25 मीटर से अधिक हिस्सा धंस जाने से आवाजाही ठप हो गई है। इससे आसपास के कई भवनों को भी खतरा पैदा हो गया है।
नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत साडा-उपराड़ी गांव को जोड़ने वाली पीएमजीएसवाई की यह सड़क कई जगह से खतरे में आ चुकी है। लोनिवि गेस्ट हाउस के पास भी कई मकानों में दरारें चौड़ी हो गई हैं। पूर्व प्रधान शांति बेलवाल, विनोद, चन्द्रमोहन व अनिल कंडवाल ने बताया कि यह सड़क कई सालों से भूधसाव की चपेट में है। विभाग को बार-बार लिखित और मौखिक शिकायत दी गई, लेकिन अब तक स्थायी ट्रीटमेंट नहीं किया गया। लोगों ने मांग की है कि मोटर मार्ग को जल्द दुरुस्त किया जाए।
इधर, नायब तहसीलदार खजान सिंह असवाल ने सुबह मौके का निरीक्षण कर स्थिति की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है। उन्होंने कहा कि सड़क कई स्थानों पर धंस चुकी है, जिससे यातायात बाधित होने के साथ भवनों को भी खतरा हो गया है।
टीम यमुनोत्री Express