बड़कोट।एक सप्ताह से हो रही मूसलाधार बारिश से जगह-जगह टूट-फूट और धंसाव की घटनाएँ सामने आ रही हैं, जिससे आमजन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नगर पालिका बड़कोट के वार्ड नंबर 7 में आधा दर्जन से अधिक आवासीय भवनों में गहरी दरारें आ गई हैं, जिससे खतरा और बढ़ गया है।
प्रभावित परिवारों में पवन रावत, विक्रम पंवार, तेग सिंह विष्ट, धनराज पंवार, यशपाल रावत, सुमन जोशी, सुमन डोभाल, रोशन चौहान और जीवन सिंह शामिल हैं। उनका कहना है कि भवनों की स्थिति लगातार बिगड़ रही है और दरारें चौड़ी हो रही हैं। ऐसे में घरों में रहना अब खतरे से खाली नहीं है। उन्होंने सरकार से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के साथ-साथ विस्थापन की मांग उठाई है।
इधर, उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार तिवारी ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया और राजस्व कर्मियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने प्रभावित परिवारों को नियमानुसार राहत और मदद उपलब्ध कराने की बात भी कही।