उत्तरकाशी। जनपद उत्तरकाशी के बागवानों और किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा नेता संजय थपलियाल की अगुवाई में कृषि मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात की और बीमा से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया।
मालूम हो कि बागावानों के लिये बीमा की अंतिम तिथि 31-दिसम्बर थी जिसे अब बढ़ाकर 07जनवरी कर दिया है।
कृषि मंत्री ने इस मामले में संबंधित विभागों और बीमा कंपनी को निर्देशित किया था और तत्काल प्रभाव से तिथि 31-दिसम्बर की जगह अब 07जनवरी हो गई है।
यह किसानो के लिए अच्छी खबर है और इस काम के लिये जनपद उत्तरकाशी के किसानों ने भाजपा नेता संजय थपलियाल और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का आभार जताया है।
शिष्टमंडल में संजय थपलियाल, आजाद डिमरी,तरवीन राणा,मुकेश थपलियाल, पंकज थपलियाल सहित तमाम जनप्रतिनिधि सम्मिलित रहे।