Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

बड़ी खबर।यमुना घाटी के डामटा पंहुचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हुआ स्वागत और देवराणा को राजकीय मेला और डामटा में खेल मैदान की हुई घोषणा…. पढ़ें।

बड़़कोट अरविन्द थपलियाल। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने डामटा में आयोजित यमुनाघाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह में शिरकत की। सीएम पुष्कर सिंह धामी का आयोजक समिति ने फूलमालाओं से स्वागत किया।
मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी 11 बजे डामटा पहुंचे। यहां सीएम धामी ने यमुनाघाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सबसे पहले समारोह में आए लोगों को इगास यानि बूढी दिवाली की शुभकामनाएं दी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह मेला संस्कृति विकास का एक सशस्क्त माध्यम है, सीएम धामी ने कहा कि राष्ट्रीय खेल करने की मेजबानी इस बार उत्तराखंड को मिली है, हमारे प्रदेश के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलेगा। सरकार खिलाड़ियों को पूरा सहयोग प्रदान करेगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए हमने काठोर निर्णय लिए है, जो देव भूमि के लिए जरुरी है, हमने यूसीसी व नकल विरोधी कानून लागू किया है। ढाई सालों में 18 हजार से ज्यादा युवाओ को पारदर्शिता के आधार पर नौकरी मिली है। इस मौके पर सीएम धामी ने डामटा में खेल मैदान और हेलीपैड बनाने, 65 गांव डांडा देवराणा मेले को राजकीय मेला घोषित करने तथा यमुनाघाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास मेले के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। इस मौके पर विधायक दुर्गेशलाल ,भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा, जिलाधिकारी मेहरवान सिंह विष्ट,पुलिस। अधीक्षक अमित श्रीवास्तव,सीडीओ सुंदरलाल सेमवाल,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान,
समिति अध्यक्ष बचन सिंह, नरेंद्र उर्फ बॉबी, दयाराम थपलियाल,सचिव शूरवीर चौहान,सचिन,ऋषव चौहान,खजान पंवार, समशेर सिंह, दिनेश चौहन,नरेंद्र सिंह,बलबीर सिंह, मुकेश,नरेश चौहान,अमीन,कपिल,सरदार सिंह ,चमन सिंह,पूर्ण सिंह चौहान , एसडीएम बृजेश कुमार तिवारी, देवानंद शर्मा, सी ओ सुरेंद्र भंडारी, एस ओ मोहन कठैत,एसओ दीपक कठैत,निरीक्षक दिनेश कुमार सहित हजारों लोग मौजूद थे।

Related posts

शोक:पूर्व ब्लाक प्रमुख रचना बहुगुणा पंच तत्व में विलिन नम आंखो से दी अंतिम विदाई।

Arvind Thapliyal

घोषित पृथक जनपद यमुनोत्री को अस्तित्व में लाने की मांग पकड़ने लगी तूल, दो अनशनकारियों को जबरन उठाया तो 6 अन्य बैठे भूख हड़ताल पर……

admin

कर्णप्रयाग पीजी कालेज में हुआ हिन्दी विभागीय परिषद का गठन… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page