उत्तरकाशी -सुमित कुमार
उत्तरकाशी के हर्षिल वैली के पुराली गांव से 3 किलोमीटर की दूरी पर एक खूबसूरत और आकर्षित ट्रैक करने के लिए और बर्फबारी में अब धीरे-धीरे पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है इस खूबसूरत ट्रैक का नाम मोनाल ट्रेल ट्रैक के नाम से प्रसिद्ध है इस ट्रैक का नाम इसलिए रखा गया है कि इस ट्रैक के पगडंडियों में ट्रैक करते समय मोनाल पक्षियों के झुंड दिखाई देते हैं और इस ट्रैक के पगडंडियों में मोनाल पक्षियों की संख्या भी काफी दिखाई देती है। इसलिए इस ट्रैक का नाम मोनाल ट्रेल ट्रैक रखा गया है इस ट्रैक को करने के लिए विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी धीरे-धीरे बढ़ती नजर आ रही है वही इस ट्रैक में बड वाचिंग के शौकीन भी आनंद उठा सकते हैं इस ट्रिक के लिए पुराली गांव से होकर किया जाता है जिससे कि गांव वालों को होमस्टे संबंधित तमाम प्रकार के रोजगार करने का भी धीरे-धीरे रोजगार मिलने जा रहा है वहीं स्थानीय युवा दीपक राणा ने बताया है कि कहीं ट्रैकिंग एजेंसी अब इस ट्रैक को करने के लिए पर्यटकों लायें जा रहे हैं जिससे कि अब धीरे-धीरे हमारे स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके और गांव को पलायन से बचाया जा सके, ट्रैक करते समय विदेशी पर्यटक लुफ्त उठाते हैं नजर आ रहे हैं,
टीम यमुनोत्री Express