देहरादून/अरविन्द थपलियाल। उत्तराखण्ड उपनल कर्मचारीयों आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सचिवालय कूच किया और अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया , कर्मियों अपनी लंबित पड़ी विभिन्न मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं।
उपनल कर्मचारी संघ महामंत्री रमेश डोभाल और संयोजक विनोद गोदियाल सह संयोजक नरेश थपलियाल ने बताया कि सरकार उपनल कर्मचारीयों की मांगों की अनदेखी कर रही जिससे आज उपनल संघ ने सचिवालय घेराव और अनिश्चितकालीन हड़ताल का फैसला लिया है और जिसका आज आह्वान भी किया गया।
बताया कि उपनल कर्मी सचिवालय से धरना स्थल एकता विहार पंहुचे।
मालूम हो कि उपनल कर्मचारीयों को लेकर एल एल पी का का फैसला न्यायालय में विचाराधीन है जिसे वापस लेने की मांग उठ रही है और वेतन में 20प्रतिशत बढ़ोतरी सहित तमाम मांगे है जिसे उपनल कर्मचारी सरकार के सामने रख रहें हैं लेकिन मांगों को नहीं मानने पर आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं और सोमवार को उसका आह्वान हो गया।
बतादें महामंत्री रमेश डोभाल जनपद उत्तरकाशी के धारी पल्ली निवासी है और लगातार उपनल कर्मचारियों की बात प्रमुखता से उठा रहे हैं।
और उपनल कर्मचारीयों ने बताया कि यदि सरकार मांगे नहीं मानती तो आंदोलन उग्र होगा और लोकसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।