उत्तरकाशी/अरविन्द थपलियाल।पौराणिक माघ अपनी पौराणिक सांस्कृतिक और धार्मिक धार्मिक मान्यताओं को लेकर पंरपरागत है और मेले के छः दिन पुरे हो चुके हैं।
पौराणिक माघ मेले छठे दिन की स्टार रात्रि गढ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी के नाम रही जहां नेगी अपने गानों से लोगों का दिल जीत लिया और माघ मेले के मंच से चैत की चैतालिया,तोईं जनी कोई बांध नीछ तू मोंई जंऊ बैठ,त्रिजोगी नारायण,ना बैठ चरखी मां,सहित नेगी ने अपने उन गीतों को गया जिनका सीधा संबंध आम जनमानस है नेगी ने एक दर्जन से अधिक गाने गाये और वहां नेगी दा को सुनने आते सैकड़ों लोगों का मन जीत लिया।
मालूम कि नरेंद्र सिंह नेगी व सख्सियत है जो इस प्रदेश मे अपने लोक गायनो से सरकारों की भी पोल खोल चुके हैं और आजकल मूल निवास भू कानून जैसे मुद्दों की मांग को लेकर आवाज उठा चुके हैं इनके संगीत में इतनी प्रेरणा है।
पौराणिक माघ मेले में पंहुचे गढ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी का जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण की टीम ने स्वागत सम्मान नेगी की पूरी टीम का किया इस अवसर पर गंगोत्री के विधायक सुरेश चौहान भी पंहुचे थे।
पौराणिक माघ मेला आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर नरेंद्र सिंह नेगी की टीम ने जिला पंचायत का आभार जताया।
कार्यक्रम में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान,ब्लाक प्रमुख भटवाडी़ श्रीमती विनिता रावत, ब्लाक प्रमुख मोरी वचन सिहं रावत,जिला पंचायत सदस्य मनीष राणा, प्रदीप कैन्तुरा, श्रीमती शशी कुमाई, मनोज मिनान,मधू भटवान सहित पुलिस अधिकारी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।