जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी
अपर यमुना वन प्रभाग की नौगांव रेंज के अंतर्गत शनिवार को मांनडगाव में एक महिला पर गुलदार के द्वारा हमला करने की घटना के बाद वन विभाग ने मुँगरसंती व नौगांव रेंज में रात्रि गस्त बढ़ा दी है !प्रभागीय वनाधिकारी अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट के निर्देशों के क्रम में वन क्षेत्राधिकारी मुँगरसंती रेंज शेखर राणा के नेतृत्व में वन कर्मियों का एक गस्ती दल लगातार गुलदार के हमले वाले क्षेत्र व आसपास दिन रात गस्त कर रहे हैं !वन क्षेत्राधिकारी शेखर राणा ने बताया की मुँगरसंती व नौगांव रेंज में गस्ती दल रविवार रात से ही हवाई फायर कर गुलदार की गतिविधियों पर लगातार नजर रखे हुए है !वन क्षेत्राधिकारी श्री शेखर सिंह राणा के अनुसार मुगरसन्ती रेंज के तियां वीट में रात्रि गश्त में वन दरोगा जवाहरलाल , अरविन्द सिंह पंवार, ताराचन्द, जयदेव सिंह,वन रक्षक सुरेन्द्र सिंह, दैनिक श्रमिक केदार सिंह, उम्मेद सिंह आदि गस्त कर रहे हैं !तथा आवश्यक जगहों पर फायर किया जा रहा है !ग्राम प्रधान तियाँ तथा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता संजय थपलियाल ने बताया की वन विभाग की टीम क्षेत्र में लगातार गस्त पर है !जिस महिला पर गुलदार ने हमला किया था उसकी स्थिति भी अब सामान्य है !वन कर्मियों द्वारा गुलदार को क्षेत्र से बाहर खदेड़ने की हर सम्भव कोशिश की जा रही है !