जयप्रकाश बहुगुणा
मोरी /उत्तरकाशी
मोरी स्वास्थ्य फाउंडेशन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरसाड़ी द्वारा विकासखंड मोरी की न्याय पंचायत नानई के ग्राम जीवाणु देवजानी में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ! फाउंडेशन के डॉक्टरों द्वारा ग्राम स्तर पर 23 पुरुष 17 महिला 5 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें सभी लोगों का बीपी, शुगर जांच की गई व सभी को निशुल्क औषधियों का वितरण किया गया, स्वास्थ्य कैंप में स्थानीय समुदाय को प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारियां संस्था के प्रबंधक विपिन सिंह चौहान द्वारा दी गई ! चौहान ने बताया कि हमारा स्वास्थ्य फाउंडेशन वर्ष 2013 से उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों में निशुल्क स्वास्थ्य कैंपों का आयोजन करता रहा है! इसी कड़ी में वर्ष 2022 में मोरी स्वास्थ्य फाउंडेशन द्वारा विकासखंड मोरी के ग्राम खरसाड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन प्रारंभ किया गया, और इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से मोरी स्वास्थ्य फाउंडेशन समस्त मरीजों का निशुल्क निदान करता रहा है !और इसी कड़ी में आज इस दूरस्थ क्षेत्र में निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ग्राम स्तर पर सभी बच्चों का टीकाकरण किया गया! इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ आभा विद्वान एवं श्रीमती प्रियंका, श्रीमती नामलेन सिंह, आशा फैसिलिटेटर श्रीमती वृंदा, मोरी स्वास्थ्य फाउंडेशन की श्रीमती सीमा, कुमारी पुष्पा ने प्रतिभाग किया ।