जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
पुलिस क्षेत्राधिकारी बड़कोट ने 54,694 कदम पैदल मार्च कर आमजन को चारधाम यात्रा व नशे के दुष्प्रभाव के प्रति अपनी टीम के साथ जागरूक किया।नशे पर पूर्ण रुप से अकुंश लगाने एवं चारधाम यात्रा के सम्बन्ध में आमजन को जागरुक करने के उद्देश्य से अर्पण यदुवंशी पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन में आज सी0ओ0 बडकोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के नेतृत्व में बडकोट पुलिस एवं एसडीआरएफ के जवानों द्वारा बड़कोट से जानकीचट्टी तक करीब 45 किलोमीटर का पैदल मार्च कर आमजन को जागरुक किया गया, बड़कोट से जानकी चट्टी के मध्य पढ़ने वाले स्थान खरादी, पालीगाड़, स्यानाचट्टी,राणाचट्टी, बीफ (नारायण पुरी) एवं खरसाली में स्थानीय लोगों को आगामी चार धाम यात्रा में घोड़ा संचालन में प्रीपेड व्यवस्था सुचारू करने घोड़ा पड़ाव फूल चट्टी में स्थापित होने व घोड़ा रजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल तक सीमित संख्या 3000 ही किए जाने के सम्बन्ध में जानकारी दी गई, होटल व्यवसायियों को होटलों में रेट लिस्ट लगाने, धाम पर आने वाले यात्रियों से मित्रवत व्यवहार करने हेतु बताया गया साथ ही सभी को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरुक करते हुये अवैध नशे का कारोबार करने वालों की सूचना उत्तरकाशी पुलिस के हेल्पलाइन नम्बर- 7455991223 पर देने एवं उत्तराखण्ड पुलिस एप की जानकारी देते हुये एप को इंस्टॉल करने की अपील की गई। यात्रा मार्ग का निरीक्षण करते हुये सड़क पर अनावश्यक रुप से रखे रेता,ईंट,रोड़ी आदि को हटाने हेतु सम्बन्धित को सूचित किया गया। स्थानीय व्यक्तियों के द्वारा पुलिस के इस जागरुकता रैली की प्रसंशा करते हुये पुलिस जवानों का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया इस दौरान क्षेत्राधिकारी बडकोट द्वारा सभी से आगामी यात्रा में पुलिस का सहयोग करने की अपील भी की गई।