यमुनोत्री express ब्यूरो
देहरादून
भारतीय जनता पार्टी मंडल बालावाला में ज़िला ऋषिकेश की प्रथम मंडल कार्यसमिति के विषय में बैठक का आयोजन बिष्ट वेडिंग पॉइंट बालावाला मे किया गया।निजी वेडिंग पॉइंट में प्रथम कार्यसमिति के अवसर पर मंडल अध्य्क्ष प्रशांत खरोला भारतीय जनता पार्टी कार्यसमिति की अध्यक्षता कि ,पुराने व पुरोधा कार्यकर्ताओं को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि मंडलों मे होने वाले सभी पदाधिकारी आपस मे तालमेल बैठाकर पार्टी को मज़बूत करेंगे और पार्टी के विचाराधारा के अनूरूप का कार्य करेंगे । कार्यसमिति में मुख्य अतिथि के रूप में डोइवाला विधायक बृज भूषण गैरोला विराजमान रहे कार्यसमिति में सभी वरिष्ठ पदधीकारीगण उपास्थि रहेl
जिसका उद्घाटन डोइवाला विधायक बृज भूषण गैरोला द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं वंदे मातरम गीत के साथ किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी के पुराने व पुरोधा कार्यकर्ताओं को नमन करते हुए कहा कि कोई भी कार्यकर्ता स्वयं को कम न समझे बल्कि स्वयं के अंदर नेतृत्वा क्षमता को जागृत करे। उन्होंने भगवान बुद्ध का उदाहरण देते हुए कहा कि बुद्ध जैसा बनाये, जिस प्रकार बुद्ध के विचारों से प्रभावित होकर सभी लोग उनके समर्थक हो गए थे उसी प्रकार विचारों से लोगो को प्रभावित् करे। उन्होंने सभी को नसीहत देते हुए कहा कि एक बात अवश्य करे कि राजनीति मे कोई भी स्थाई दुश्मन नही होता है कब कौन आपके साथ खड़ा मिले आपको पता भी नही चलेगा।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज प्रधानमन्त्री मोदी के नेतृत्व मे देश आगे बढ़ रहा है। हमारे मान दंडों को नष्ट किया जा रहा था किंतु आज सभी का जीर्णोद्धार किया जा रहा है हमारे तीर्थ स्थानों को महत्त्व दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, राम मंदिर के लिए हमने संघर्ष किया है जेल भी गए हैं और आज हम भाग्यशाली हैं कि राम मंदिर को बनते हुए देख रहे हैं।
उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि कार्यकर्ता को सदैव महत्वाकांक्षी होना चाहिए उसके अंदर आगे बढ़ने की ललक सदैव बनी रहनी चाहिए।
” मन की बात कार्यक्रम”के विषय में बताते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को अधिक से अधिक लोगों तक इस कार्यक्रम को पहुंचाने का प्रयास करना है क्योंकि यह कार्यक्रम कोई राजनीतिक नहीं बल्कि मोदी जी द्वारा देश के प्रत्येक व्यक्ति को सामाजिक, सांस्कृतिक व व्यवहारिक तौर पर एक दूसरे के साथ जोड़ने का कार्यक्रम है।
कार्यसमिति की बैठक में डोइवाला विधायक बृज भूषण गैरोला ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया कि उनके कुशल नेतृत्व में 1036 करोड रुपए की लागत से डोईवाला से ऋषिकेश फोरलेन को एलिवेटेड रोड बनाने की स्वीकृति मिली है।
सत्र के आरंभ मे मंडल प्रभारी दिनेश सजवान द्वारा संगठनात्मक विषय एवं आगामी कार्यक्रम के बिंदुओं पर चर्चा की गई।
मुख्य वक्ता रुचि भट्ट ने कहा कि मंडलों मे होने वाले सभी कार्य क्रम बहुत ही भव्य एवम सुव्यस्थित होना चाहिए। सभी पदाधिकारी आपस मे तालमेल बैठाकर कार्य करे।
प्रदेश सह आईटी प्रभारी अजीत सिंह 20 के विषय पर बोलते हैं कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि जी_20 सम्मेलन की अध्यक्षता भारत को मिली है। 56 अलग अलग शहरों मे कार्यक्रम होने है। हमारे लिए तो यह और भी गौरव की बात है कि दो कार्यक्रम ऋषिकेश को मिलने जा रहे हैं। तो यह हमारी जिम्मेदारी बनती है इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें जन जन तक इस बात को पहुंचाएं ।
कार्य समिति में सभी जेष्ट व श्रेष्ठ पदधीकारी मौजूद रहे
अनूप डोभाल मंडल महामंत्री ,पारुल कुल्हान मंडल महामंत्री दिनेश सजवान मंडल प्रभारी बालावाला मंडल ,महिला प्रदेश उपाध्यक्ष रूचि भट्ट मुख्य वक्ता रहीं ,उषा कोठारी, पुष्पा प्रजापति, सचिन छेत्री, पूर्व सांसद प्रतिनिधी संजय सिंह चौहान ,पूर्व मंडल अध्य्क्ष अशोक राज पंवार, पीयूष डंगवाल ,सतीश रावत,शिव चरण भण्डारी,स्वाती डोभाल ,विनोद कुमार ,रवि गुसाईं ,राहुल पंवार जितेन्द्र सिंह रैना, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष खेम राज उनियाल ,पूर्व जिला पंचायत सुभाष भट्ट ,मंडल उपाध्यक्ष संजय खत्री,सूरज पाँवर,विनोद उनियाल,सुनील नौटियाल,सरवन सिंह चौहान,आनंद क़ुमार,जगदीश सेमवाल,गुरजीत सिंह,पुष्पा भारद्वाज महिला मोर्चा,
आशीष कंडारी,अंकित बिजल्वाण यूवा मोर्चा जिला अध्यक्ष,विक्रम सिंह नेगी, मनवर नेगी,नरेंद्र बिष्ट,देवेश गुसाँई,महेश पाण्डे,मनीष रावत ।