Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

बड़कोट में नाट्यकला एवं रंगारंग कार्यक्रम के बीच बिजली महोत्सव,विधायक ने कहा अभी बिजली से अछूते है कई गाँव के तोक,यूट्यूब चैनल में देखे वीडियो ,पढ़े खबर

 जय प्रकाश बहुगुणा उत्त्तरकाशी
https://youtube.com/watch?v=p8vv7jIieb0&feature=share
उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य पावर@2047 योजना के तहत आज आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत विद्युत वितरण खण्ड बड़कोट के तत्वावधान में  जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट के बहुउद्देश्यीय भवन में बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही।कार्यक्रम का शुभारंभ यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल एवं पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने  दीप प्रज्वलित कर किया।  महोत्सव में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं विद्युत उपभोक्ता संरक्षण सम्बन्धी विषयों पर नुक्कड़ नाटक एवं लघु फिल्म ,सांस्कतिक कार्यक्रमों आदि के साथ रवांई जौनपुर की लोक सांस्कृतिक की सुन्दर प्रस्तुति प्रस्तुत की गयी ।
इस अवसर पर पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, सौभाग्य योजना, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान करने हेतु सबका धन्यबाद किया।   पुरोला विधायक  दुर्गेश्वर लाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव आजादी के 75 साल पूरे होने और हमारे देश की महान संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए एक पर्व के रूप में मनाने की भारत सरकार की एक अभिनव पहल है । यह महोत्सव भारत के उन लोगों को समर्पित है  जिन्होंने न केवल भारत की विकास को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है , बल्कि जिन्होंने देश को  पूरी शक्ति एवं क्षमता से आगे बढ़ाया है जिससे  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत की अभियान की अभिदृष्टि को सक्षमता प्राप्त हुई है।यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने भी कार्यक्रम को सम्भोदित किया। उन्होंने कहा कि ऊर्जा प्रदेश में बहुत से नए कस्बे व तोक में विधुत का पहुँचना शेष है इसके लिए जल विधुत परियोजना बना रहे टी एच डी सी और सतलुज कम्पनी को एसआर मद से विधुतीकरण करना चाहिए ।कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष बड़कोट श्रीमती अनुपमा रावत, नगर पंचायत नौगांव के अध्यक्ष शशिमोहन राणा, पुरोला की ब्लॉक प्रमुख रीता पंवार, जेष्ठ प्रमुख नौगांव किशन सिंह राणा,प्रभागियवनाधिकारी सुबोध काला,तहसीलदार शीशपाल असवाल,डाइट प्रधानाचार्य पंकज शर्मा, ,अधीक्षण अभियंता शैलेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता विधुत वितरण खण्ड बड़कोट संजय कुमार,संदीप निगम,सुबोध विष्ट,
सहायक अभियंता सुनील उनियाल,मीनाक्षी चौहान, अवर अभियंता प्रताप सिंह, वीर दयाल, नरेंद्र राणा,ब्यापार मण्डल अध्यक्ष राजाराम जगूड़ी,बचन सिंह, विजय सिंह रावत,सरदार सिंह चौहान,सोबन राणा,श्रीमती कमला जुड़ियाल,बच्चन सिंह,दिनेश नौटियाल,प्रवीन रावत, ताजवर कलुड़ा आदि उपस्थित रहे।
टीम यमुनोत्री Express

Related posts

यूथ फाउंडेशन का देहरादून में कोविड रिकवरी अस्पताल शुरू,उत्तराखंड वासियों को समर्पित

admin

मुख्यमंत्री धामी ने मत्स्य निदेशालय बड़ासी ग्रांट देहरादून में स्थापित होने वाले मत्स्य प्रसंस्करण यूनिट का किया शिलान्यास

admin

राजकीय महाविद्यालय टटाऊं बड़कोट में लगने वाला विधिक सेवा प्राधिकरण का शिविर स्थगित जनपद में प्रभावी है धारा 163…. पढ़ें।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page