न्यूज डेस्क यमुनोत्री express
पुलिस ने एक किलोग्राम अफीम के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गंगनहर क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी बिक्री करने वालों के विरुद्ध पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए गए। जिस के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण / क्षेत्राधिकारी रुड़की द्वारा उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देशों का प्रभारी निरीक्षक गंगनहर को शत प्रतिशत अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया जिस पर प्रभारी निरीक्षक गंगनहर द्वारा तत्काल टीम का गठन करते हुए अवैध मादक पदार्थ /बिक्री तस्करी करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए चेकिंग के दौरान नए पुल के पास रुड़की जिनमे अकरम मलिक के कब्जे से एक किलोग्राम अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु 0अ 0स0।532/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम अकरम मलिक पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को न्यायालय मे पेश किया जाएगा। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उक्त बरामद अफीम को बरेली से खरीद कर रुड़की में बेचने के लिए आया था भविष्य में भी प्रभारी निरीक्षक गंगनहर द्वारा उक्त अभियान जारी रखा जाएगा
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचानअकरम मलिक पुत्र अशफाक मलिक निवासी ग्राम भरतपुर थाना बिसौली जिला बदायूं उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में
ऐश्वर्य पाल प्रभारी निरीक्षक,वरीष्ठ उपनिरीक्षक धर्मेंद्र राठी,उप निरीक्षक नवीन कुमार,कांस्टेबल इसरार अली,
विनोद बड़थ्वाल शामिल थे।