Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

यात्रा से सम्बन्धित सभी व्यवस्थाएं लगभग पूरी कर ली गयी हैं । शेष कार्य यात्रा शुरू होने से पहले ही पूर्ण कर लिये जायेंगे -जिलाधिकारी रुहेला।

बड़कोट।

आगामी चारधाम यात्रा 3 मई से प्रारम्भ होने जा रही के दृष्टिगत जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने यमुनोत्री यात्रा मार्ग एनएच 134 धरासू बैण्ड से बहृमखाल, ,बड़कोट, खनेड़ा,स्याना चट्टी, राना चट्टी, हनुमान चट्टी, फूल चट्टी व जानकीचट्टी का स्थलीय निरीक्षण कर चारधाम यात्रा से सम्बन्धित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिय l जिलाधिकारी ने इस दौरान यात्रा मार्ग के चौड़ीकरण , पुलिस चौकी निमार्ण कार्य, पार्किंग निर्माण कार्य, पेयजल व्यवस्था, शौचालय ,विद्युत व्यवस्था आदि व्यवस्थाओं को लेकर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को अवश्य दिशा- निर्देश दिये ।

जिलाधिकारी ने बहृमखाल के पनोथ में संकरे सड़क मार्ग पर पड़े मलबे व सड़क मार्गों के अन्य स्थानों पर तत्काल सुधारीकरण करने के निर्देश एनएच 134 अधिशासी अभियंता को दिये । वहीं जिलाधिकारी ने चारधाम यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न राज्यों से आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा को लेकर सड़क मार्ग पर पार्किग की असुविधा न हो शिव गुफा के समीप सड़क मार्ग पर बने रहे अवैध होटल ढाबों को शीघ्र हटाने के निर्देश उप जिलाधिकारी डुण्डा को दिये l जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी चारधाम को लेकर एक सप्ताह से भी कम दिन का समय रह गया है । सभी अधिकारी ये सुनिश्चित कर ले कि यात्रा के सफल संचालन को लेकर सौंपे गये दायित्वों को मुस्तैदी से पूर्ण कर लिए जाए । वही नगर पालिका बड़कोट में पुराने बाजार में सड़क के चौड़ीकरण को लेकर नगर पालिका अध्यक्षा अनुपमा रावत सहित व्यापारियों ने चौड़ीकरण की मांग को लेकर जिलाधिकारी को अवगत कराया है जिस पर जिलाधिकारी ने मार्ग चौड़ीकरण का भरोसा दिलाया ।

जिलाधिकारी ने यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग खरादी/ कुथनौर के बीच खनेड़ा के पास सड़क मार्ग चौड़ीकरण को यात्रा शुरू होने पूर्व बेहतर बनाये जाने को लेकर सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये ।

जिलाधिकारी ने पालीगाड़ से फूलचट्टी तक सड़क पर गड्ढा भरान कार्य 2-3 दिन के भीतर पूर्ण करने के निर्देश ईई एनएच बड़कोट को दिये। वहीं उन्होनें जल संस्थान के अधिकारियों को चारधाम मार्ग में स्थापित सभी हैण्ड पम्प भी दुस्स्त किये जाने के निर्देश दिये ।

जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रा में स्थापित की जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं जैसे-स्वास्थ्य सेवाएं, भीड़ प्रबन्धन, विद्युत, सफाई व्यवस्था, नेटवर्क व्यवस्था, पैदल मार्ग मरम्मत कार्य, शौचालय व्यवस्था आदि कार्यों को लेकर सम्बन्धित विभागीय को यात्रा से पूर्व कम समय में दुरूस्त करने के निर्देश दिये है l ताकि तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो व यात्रा सुगम रूप से संचालित हो । जिलाधिकारी ने जानकारी चट्टी में पार्किग स्थल का भी निरीक्षण किया तथा कार्यदायी संस्था को 02 दिन अन्दर पार्किग स्थल पर पड़े मलबे को हटाने के सख्त निर्देश दिये ।

जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रा से सम्बन्धित सभी व्यवस्थाएं लगभग पूरी कर ली गयी हैं । शेष कार्य यात्रा शुरू होने से पहले ही पूर्ण कर लिये जायेंगे ।

इस अवसर पर यमनोत्री विधायक संजय डोभाल, पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ,पालिकाअध्यक्ष अनुपमा रावत,एसडीएम बड़कोट शालिनी नेगी, मीनाक्षी पटवाल, जिला पर्यटक अधिकारी राहुल चौबे, तहसीलदार चमन सिंह, अधिशासी अभियंता एन एच राजेश पंत, लोनिवि ई ई मनोहर सिंह, अजवीन पंवार, हंसपाल बिष्ट, मुकेश राणा, सोबन सिंह, परशुराम, अधिशासी अधिकारी,देवराज तोमर, विधुत विभाग, डॉ अंगद राणा सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद थे ।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

उद्यमिता की ओर प्रेरित हो रहे हैं उत्तराखंड के युवा… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

उत्तरकाशी:आखिर कहां से आ रही इतनी मात्रा में चरस, अब धरासू पुलिस ने पकड़ी 01 किलो 786 ग्राम चरस, तीन गिरफ्तार

admin

श्रद्धालुओं के लिये वैदिक मंत्रोच्चार से खुले गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page