उत्तरकाशी।
यमुनोत्री विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी संजय डोभाल ने शुक्रवार को भण्डेश्वर महादेव से जनसंपर्क अभियान प्रारम्भ कर जनता से आशीर्वाद लिया। आज भारी बारिश होने के बावजूद संजय डोभाल ने पुजारगांव, गढ़वाल गाड, खालसी, भल्ड गांव, बडीमणी छोटी मणी , कुमाराडा सहित कई गांवों में जनसम्पर्क किया। वहीं दूसरी ओर उनके समर्थक अजवीन पंवार ने गीठ पट्टी के राना गांव, कुर्सिल एवं हनुमानचट्टी सहित कई गांव में जनसम्पर्क किया गया।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य, गमरी वार्ड, अरविन्द लाल ने संजय डोभाल के व्यक्तिगत स्वभाव को देखते हुए अपना पूर्ण समर्थन दिया। साथ ही विभिन्न विभागों में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे यमुनोत्री विधानसभा के युवाओं ने अपना पूर्ण समर्थन संजय डोभाल दिया है।
श्री डोभाल ने भ्रमण के दौरान आम मतदाताओं से पूर्ण सहयोग व मतदान कि अपील की। उन्होंने कहा कि यमुनोत्री विधानसभा दो घाटियों में बंटा है जहा लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं।
टीम यमुनोत्री Express