देहरादून।
श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता के समस्त प्राध्यापक अब अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए परामर्शदाता (मेंटर) की भूमिका में भी नजर आयेंगे। शुक्रवार को प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों को उनके नाम के वर्णमाला क्रम से सात वर्गों में विभाजित किया है। प्रत्येक वर्ग के लिए एक प्राध्यापक को परामर्शदाता नियुक्त करते हुए उन्हें विद्यार्थियों की सूची उपलब्ध करा दी गई है।प्राध्यापक अपने ग्रुप के विद्यार्थियों को करियर गाइडेंस, विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी, करेंट अफेयर्स, प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी व व्यक्तिगत समस्याओं आदि के समाधान के लिए उचित मार्गदर्शन करेंगे। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यह जिम्मेदारी डा.सुनील कुमार, डा.अरविंद वर्मा, डा.कुलदीप चौधरी, डा.संजीव शर्मा, डा.सीमा पुंडीर, डा.देशराज सिंह व डा.नीना शर्मा को सौंपी गई है।रसायन विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डा.जितेंद्र दिवाकर को विद्यार्थियों के लिए संचालित बेसिक कंप्यूटर कोर्स का मास्टर ट्रेनर बनाया गया है।महाविद्यालय की इस पहल का अभिभावक शिक्षक संघ, एल्मुनाई एसोसिएशन व स्थानीय लोगों ने स्वागत किया है।
टीम यमुनोत्री Express