विजयपाल रावत
उत्तरकाशी।
विकासखण्ड नौगाँव के कलोगी गांव की बीना देवी उम्र 35 वर्ष की घास काटते समय पहाड़ी से आये पत्थर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है। कलोगी गाँव के पूर्व प्रधान जुधवीर सिंह की पत्नी बीना गाँव की अन्य महिलाओं के साथ सुबह साढ़े नौ बजे गाँव से कुछ ही दूर थौना तोक में घास काटने गई थी की अचानक पहाड़ी से आये पत्थर की चपेट में आने से वह गहरी खाई में गिर गई। प्रत्यक्षदर्शियों साथी महिलाओं में सौना देवी,रजनी देवी,सरोजनी देवी और चैनी देवी ने ग्रामीणों को सूचना दे कर उसे खाई से बाहर निकाल कर 108 वाहन की मदद से नौगांव सीएचसी पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रैफर किया गया किन्तु उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। वह अपने पीछे पति सहित बारह साल की बेटी तथा छः साल का बेटा छोड़ गई है। घटना से गाँव में शोक की लहर है। पूर्व प्रधान जयेन्द्र राणा, बुुद्धि सिंह राणा व ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री सहित शासन प्रशासन से पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक सहायता की मांग की है।
टीम यमुनोत्री Express