Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी राज्य उत्तराखंड

स्थानीय संसाधनों पर आधारित स्वरोजगार के क्षेत्र में दिया जायेगा प्रतिष्ठित तिलाड़ी सम्मान

ब्यूरो
बड़कोट। तिलाड़ी सम्मान समिति के द्वारा 29 मई को आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित तिलाड़ी सम्मान 2021 का विषय स्थानीय संसाधनों पर आधारित स्वरोजगार के क्षेत्र में दिये जाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए रवांई जौनपुर के चारों ब्लाकों में पत्राचार कर आवेदन मांगें जायेगें और सर्वोच्च व सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले व्यक्ति को तिलाड़ी सम्मान से नवाजा जायेगा। यह जानकारी तिलाड़ी सम्मान समिति के सचिव प्रो.आर.एस.असवाल ने पत्रकारों को दी । उन्होने बताया कि तिलाड़ी सम्मान समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष 2021 का तिलाड़ी सम्मान का विषय स्थानीय संसाधनों पर आधारित स्वरोजगार के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले प्रतिभावान व्यक्ति को दिया जायेगा। तिलाड़ी सम्मान समिति के अध्यक्ष सुनील थपलियाल ने बताया कि समिति द्वारा अभी तक 10 उत्कृष्ठ कार्य करने वाले लोगों को प्रतिष्ठित तिलाड़ी सम्मान दिया जा चुका है। इसमें पहला प्रतिष्ठित तिलाड़ी सम्मान साहितत्य के क्षेत्र में साहित्याकर महावीर रंवाल्टा को, दुसरा समाजसेवा के क्षेत्र में समाजसेवी जोत सिंह रंवाल्टा को, तीसरा पत्रकारिता के क्षेत्र में वरिष्ट पत्रकार सूरत सिंह रावत को , चौथा कृषि एंव बागवानी के क्षेत्र में उघान पण्डित युद्ववीर सिंह रावत को, पांचवा स्वैच्छिक चकबन्दी क्षेत्र में चकबन्दी प्रणेता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष स्व.राजेन्द्र सिंह रावत को, छठा स्थापत्य कला के क्षेत्र में मिस्त्री मोहन लाल ग्राम रौन को , सातंवा रंवाई में महिला शिक्षा का उत्कर्ष के क्षेत्र में पहली आई.ए.एस सुमन रावत को , आठंवा उच्च शिक्षा एंव शोध के क्षेत्र में डा.जगमोहन सिंह राणा को , नौवां उत्कृष्ट समाजसेवा के क्षेत्र में नेहरू पर्वता रोहण संस्थान के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य कर्नल अजय कोठियाल को , दसवां उत्कृष्ट क्रीड़ा प्रतियोगिता के क्षेत्र में 11 वर्षिय मास्टर अस्तित्व डोभाल चक्रगांव को दिया गया। और इस वर्ष का तिलाड़ी सम्म्मान स्थानीय संसाधनों पर आधारित स्वरोजगार के क्षेत्र में दिये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होने रंवाई और जौनपुर के प्रबुद्व जनों , जन प्रतिनिधियों एंव समाजसेवियों से इस क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों की सूची उपलब्ध कराने की अपील की है।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

इतिहास का शुद्धिकरण कर रहे महर्षि डॉ. यशवन्त सिंह कठोच -समीक्षा वरिष्ठ पत्रकार दिनेश शास्त्री की कलम से,पढ़े पूरी खबर……

admin

उत्तरकाशी :मौसम के बिगड़े मिजाज पर जिलाधिकारी की पैनी नजर, हर तहसील से पल -पल की जानकारी ले रहे फोन पर

admin

उत्तरकाशी:हिमालयन बुज़्ज़ मिस उत्तराखंड 2021 बनी बड़कोट निवासी शालिनी डोभाल

admin

You cannot copy content of this page