बड़कोट।
नशे का बढ़ता कारोबार अब आम लोगों के लिए जी का जन्जाल बनता जा रहा है। देर रात्रि वार्ड न 04 के चंदेश्वर महादेव मन्दिर मेें नशे की हालत में कुछ युवकों ने मन्दिर में साधु के साथ मारपीट करते हुए पत्थराव कर दिया । नगर पालिकाध्यक्ष सहित मन्दिर समिति ने मन्दिर के साधु पर हुए हमले की निन्दा करते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। इधर थाना प्रभारी निरीक्षक ने आरोपियों की तलाश जारी करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।
मालुम हो कि नगर पालिका परिषद के विभिन्न वार्डो में नशा का कारोबार बड़ा फलफूल रहा है , आये दिन देर रात्रि तक नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है , पुलिस की गस्त के बाद भी नशा माफिया नगर में सक्रिय हो रखे है। देर रात्रि लगभग 2.30 बजे कुछ युवकों ने मन्दिर में मुख्य साधु पर हमला करते हुए सर, पैर व हाथ को गम्भीर चोटिल कर दिया जिसके बाद स्थानीय लोगों व नगर पालिाकध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत द्वारा रात्री को साध्ुा पवन दास महाराज को अस्पताल लाया गया जहां उपचार के बाद उन्हे छुट्टी दे दी गयी । साधु पवन दास महाराज का कहना है कि आये दिन मन्दिर के आस पास नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है , उनका विरोध करों तो मारने को उतारू हो जाते है। पुलिस को कई बार शिकायत भी कि उसके बाद भी नशेड़ी मानने को राजी है। नगर पालिकाध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत ने कहा कि नशे का बढ़ता कारोबार चिन्ता का विषय है। बड़कोट थाने में पुलिस की भारी कमी है जिससे समय समय पर पुलिस गस्त नही लगा पा रही है। उन्होने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर बड़कोट में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने की मांग की है और नशे के कारोबार में लिप्त माफियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। चन्द्रेश्वर महादेव मन्दिर समिति के पदाधिकारियों ने चन्द्रेश्वर महादेव मन्दिर के साधु पर हुए हमले की निन्दा करते हुए पुलिस से इसमें कड़ी कार्यवाही की मांग की है। इधर थाना प्रभारी निरीक्षक डी.एस.कोहली ने बताया कि देर रात्रि को चन्द्रेश्वर महादेव मन्दिर के मुख्य साधु पर हमले का मामला सामने आया है पुलिस ने तत्काल प्रभाव से टीम गठित कर हमलावरों पर कार्यवाही के लिए दविश देनी शुरू कर दी थी ,मुख्य आरोपी गौरव पुत्र मनमोहन के खिलाफ धारा 151 के तहत चालान कर मजिस्ट्रेट के सम्मुख पेश किया गया । थाना प्रभारी ने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है , नशे से जुड़े लोगों पर कड़ाई से कार्यवाही की जायेगी।
टीम यमुनोत्री Express