Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा चलाया गांव चलो अभियान।

 

 

उत्तरकाशी/अरविन्द थपलियाल।उत्तरकाशी जिले में भाजपा ने ने गांव चलो कार्यशाला आयोजित की कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि मुख्य वक्ता उत्तराखंड प्रदेश भाजपा महामंत्री संगठन अजय कुमार उपस्थित रहे यहां पहुंचने पर प्रार्टी पदाधिकारियों जिला अध्यक्ष द्वारा फूल माला शोल भेंट कर उनका स्वागत किया गया त्तत पश्चात उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।

 

इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश महामंत्री संगठन अजय ने कहा नौ से ग्यारह फरवरी तक जनपद के प्रत्येक गांव में भाजपा नेता 24 घंटे गांव में प्रवास करेंगे इस दौरान मोदी सरकार द्वारा पिछले नौ वर्षों में लिए गए बड़े फैसलों की जानकारी गांव गांव में जाकर देंगे।

कमल चुनाव चिन्ह हमारे विचार को पुष्ट करता है हर चुनाव में इस चिन्ह का सम्मान बढे इस चिन्ह की जीत ही हमारा उद्देश्य होना चाहिए हम अपने आप को जागरूक रखें भाजपा के विचार को लोगों तक पहुंचाने का काम करें हम सभी सौभाग्यशाली हैं जिन्होंने 22जनवरी को प्रभु श्री राम को प्रकट होते देखा है ।

उन्होंने गांव चलों अभियान के जिला संयोजक,सह संयोजक मण्डलों के संयोजकों से अपेक्षा की वह 31से 4 फरवरी तक मण्डलों की कार्यशाला होगी।

 

इस अवसर पर उतरकाशी जनपद के सह प्रभारी सौरभ थपलियाल ने गांव चलों अभियान में सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को सत् प्रतिशत हिस्सा लेना का आह्वान किया।

 

जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र राणा ने कहा गांव चलों अभियान के तहत सभी प्रार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता हर बूथ में जाकर रात्री प्रवास कर केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराते हुए वहा के सामाजिक एवं राजनीतिक लोगों से राष्ट्रवादी विचारो वाले दल भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने आह्वान भी करेंगे ।

इस अवसर पर विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान, उतरकाशी जनपद सह प्रभारी सौरभ थपलियाल,जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र राणा, राष्ट्रीय मंत्री स्वराज विद्वान, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश चौहान, प्रमुख भटवाडी विनीता रावत,डुण्डा प्रमुख शैलेन्द्र कोहली , महामंत्री नागेन्द्र चौहान,पवन नौटियाल, हरिश डंगवाल, राजेन्द्र सिंह गंगाडी,बालशेखर नौटियाल, चन्दन सिंह राणा विक्रम सिंह पंवार, पूनम रमोला, अनीता परमार, मिनाक्षी रोंटा राजीव बहुगुणा, राजीव भण्डारी, सरिता पडियार दीपक नौटियाल, देश राज बिष्ट,मुकेश टंम्टा सुरत गुसाईं गजे पोखरियाल , रजनीश चौहान,जितेन्द्र राणा शीशपाल रमोला ,विजय बडोनी, भारत भूषण अनीता राणा गौतम रावत संदीप असवाल चैन सिंह महर, सुमन बडोनी, प्रवीण, बल्देव चौहान

Related posts

उत्तरकाशी:भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी व जिलाधिकारी से वार्ता के बाद ग्रामीणों की भूख हड़ताल समाप्त

admin

चकराता महाविद्यालय में पीटीए का हुआ गठन,प्यारे राम बने अध्यक्ष

admin

उत्तरकाशी :सुरंग में फंसे श्रमिकों को एक-एक लाख की आर्थिक सहायता देगी राज्य सरकार,अस्पताल में पूरा इलाज, घर जाने तक की पूरी मदद भी मिलेगी

Jp Bahuguna

You cannot copy content of this page