Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
क्राइम टिहरी राज्य उत्तराखंड

तस्करों पर शिकंजा:-सात पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ वाहन सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार

 

यमुनोत्री express ब्यूरो
टिहरी

नरेंद्रनगर थाना पुलिस ने सात पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार टिहरी पुलिस द्वारा नवनीत सिंह भुल्लर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के दिशा-निर्देशन में अवैध शराब, एवं मादक पदार्थों, आदि की तस्करी की रोकथाम हेतु जनपद में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में आज थाना नरेंद्रनगर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान जाजल चौकी, चेक पोस्ट के पास से एक अभियुक्त बलवीर सिंह पुत्र श्री प्रताप सिंह निवासी ग्राम श्रीकोट थाना देवप्रयाग जनपद टिहरी गढ़वाल (उम्र 47 वर्ष) को 82 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के वाहन संख्या UK14 PA 0294 टेंपो ट्रेवलर के साथ परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरुद्ध थाना नरेंद्रनगर में आबकारी अधिनियम मैं अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से13 बोतल मैकडवल नंबर वन
14 बोतल ऑल सेशन
55 बोतल रॉयल स्टैग
कुल 82 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में
प्रदीप पंत प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र नगर,उपनिरीक्षक शान्ति प्रसाद चमोली चौकी प्रभारी जाजल,कॉन्स्टेबल राकेश शामिल थे।

Related posts

राज्य सरकार ईकोलॉजी एवं ईकोनॉमी में सतुंलन बनाये रखने के लिए लगातार प्रयास कर रही है-मुख्यमंत्री

admin

नगर निकाय चुनाव को लेकर हलचल तेज और नौगांव और पुरोला के बदले समीकरण…लागू आदर्श आचार संहिता.. पढ़ें।

Arvind Thapliyal

उत्तरकाशी:एनएसएस स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को किया पर्यावरण, यातायात, स्वछता के प्रति जागरूक

admin

You cannot copy content of this page