जय प्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
तहसील डुण्डा के अंतर्गत देवीधार के पास भकडा पटवारी चौकी के निकट एक कार नदी में गिर गई है।जिसमें सवार दो ब्यक्तियों की नदी में डूबने की आशंका जताई जा रही।वाहन गिरने की सूचना मिलते ही।
108 को उक्त घटना स्थल पर भेज दिया गया है।एसडीआरएफ, पुलिस टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है।वाहन में
1.बुद्धिलाल पुत्र श्री बरफ़ू ग्राम डांग जुवा बलड़ियाना टिहरी गढ़वाल उम्र 39 वर्ष
सरकारी अध्यापक,
2. बिजेंद्र जोशी पुत्र श्री द्वारिका प्रसाद ग्राम बैलूनता थाना लंबगांव टिहरी गढ़वाल
उम्र 40 वर्ष
सरकारी अध्यापक सवार बताये जा रहे है।
दोनों लोग ग्राम मांजफ़ में रिश्तेदारी में आये थे।जो आज वापस टिहरी जा रहे थे।