बड़कोट।रवांई घाटी पत्रकार संघ का दो दिवसीय अधिवेशन बड़कोट स्थित एक रिजॉर्ट में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में तीसरी बार सुनील थपलियाल को अध्यक्ष एवं विजयपाल रावत को निर्विरोध चुना गया।
अधिवेशन के प्रथम सत्र में “आपदा में मीडिया की भूमिका” विषय पर गोष्ठी आयोजित हुई। इसमें उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार तिवारी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा एवं वरिष्ठ पत्रकार सूरत सिंह रावत बतौर अतिथि मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का आईना है और आपदा में जोखिम उठाकर सच जनता तक पहुँचाते हैं। कई बार पत्रकारों को इस दौरान अपनी जान तक गंवानी पड़ती है।
तीसरी बार अध्यक्ष बने सुनील थपलियाल ने साथियों का आभार जताते हुए कहा कि आपदा कवरेज में जोखिम झेलने वाले पत्रकारों के लिए राज्य व केंद्र सरकार को 50 लाख का बीमा प्रावधान करना चाहिए। उन्होंने तहसील व ब्लॉक स्तर पर कार्यरत पत्रकारों को मान्यता देने और 60 वर्ष पूर्ण कर चुके मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को पेंशन देने की भी मांग रखी।
दूसरे सत्र में वरिष्ठ पत्रकार दिनेश रावत व राधेकृष्ण उनियाल की देखरेख में कार्यकारिणी गठन की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। सभी सदस्यों ने पूर्व कार्यकारिणी पर विश्वास जताते हुए पुनः कार्य करने की सर्व सम्मति से आम सहमति दी। इसमें अध्यक्ष सुनील थपलियाल ,उपाध्यक्ष कुवर सिंह तोमर, भगत सिंह राणा, महामंत्री विजयपाल रावत, कोषाध्यक्ष बलदेव भंडारी, संगठन मंत्री अनिल रावत, लेखा संप्रेक्षक जय प्रकाश बहुगुणा आदि चुने गये।
इस मौके पर संघ से जुड़े सभी पत्रकार मौजूद थे