नौगांव । तहसील बड़कोट के अंतर्गत ग्राम सभा धारी पल्ली में बड़ा हादसा टल गया। देर रात्रि ग्राम धारी पल्ली निवासी शशि मोहन डोभाल का दो मंजिला आवासीय भवन अचानक भरभराकर गिर गया। हादसे के समय शशि मोहन अपनी माता श्रीमती पिंगला देवी के साथ घर में सो रहे थे। गनीमत रही कि दोनों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचा ली।
हादसे से परिवार का आशियाना पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गया है। पीड़ित परिवार ने गाव में शरण ली है और शासन-प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
इधर, उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार तिवारी ने घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व उपनिरीक्षक को मौके पर भेजने और तत्काल राहत व बचाव कार्य के साथ-साथ नियमानुसार सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।