चिन्यालीसौड़/अरविन्द थपलियाल। 5 दिसम्बर।
पुलिस थाना धरासू द्वारा बिरजा इण्टर कॉलेज में जनजागरुकता पर कैरियर काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग के माध्यम से कक्षा 6 से 12 तक के छात्र/छात्राओं को नशा, साइबर अपराध, यातायात नियम, महिला सम्बन्धी अपराध व अन्य सामाजिक कुरीतियों के बारे में बताया गया।
गुरुवार को धरासू पुलिस की टीम द्वारा बिरजा इण्टर कॉलेज में नशा ,साइबर अपराध, यातायात,महिला संबंधी अपराध आदि विषयों पर छात्रों को जागरुक किया गया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा सभी को नशे के दुष्प्रभावों से रुबरु करवाते हुये नशे से दूर रहकर अपने कैरियर पर फोकस करने, गलत संगत में न रहने की हिदायत दी गयी। सब इंस्पेक्टर बृजपाल सिंह ने बताया कि बिना लाइसेंस के बाइक या स्कूटी चलाने पर ₹2500 तक का जुर्माना और पिता को एक महीने की सजा तक हो सकती है तीन सवारी के साथ स्कूटी चलाने पर ₹1000 का जुर्माना और हेलमेट न पहनने पर भी ₹1000 का जुर्माना हो सकता है । जिन बच्चों की उम्र 16 साल हो गई है उनका बिना गियर की गाड़ी चलाने के लिए लाइसेंस बन सकता है इसलिए वह लाइसेंस बना ले और 16 साल से कम उम्र के बच्चे दोपहिया बिल्कुल ना चलाएं। सब इंस्पेक्टर शशि राणा ने कहा कि बालिकाओं को उनके साथ किसी भी मनचले द्वारा तंग कसने पर या बेड टच आदि करने पर उन्हें तत्काल इसकी जानकारी अपने गुरुजनों को या अपने अभिभावकों को देना चाहिए कभी भी किसी भी प्रकार के इस प्रकार के अपराध को सहन नहीं करना चाहिए साइबर अपराधों के प्रति जागरुक करते हुये बताया गया कि वर्तमान परिदृश्य में साइबर अपराध की घटनाएं दिनोदिन बढ रही है, जानकारी ही साइबर अपराधों से बचने का तरीका है, किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपना OTP या अन्य व्यक्तिगत जानकारी बिल्कुल भी साझा न करें, अनजान कॉल, मैसेज व लिंक पर क्लिक व रिप्लाई न करें, इस दौरान पुलिस द्वारा छात्र/ छात्राओं को आपातकालीन नम्बर 112 ,1090, 1098 व साइबर हेल्पलाइन
नम्बर 1930 की जानकारी भी दी गयी।