बड़कोट/अरविन्द थपलियाल। नगरपालिका बड़कोट में फ्यूचर आटो विल्स प्राईवेट लिमिटेड ने मारूति सुजुकी की नई कार लांच की है।
यह कार मारूति सुजुकी डाजलिईगं न्यू डिजाईर है और आटो विल्स प्राइवेट लिमिटेड मारूति सुजुकी ने इसे आज लांच कर दिया है।
आज कंपनी के कार लांचिंग के अवसर पर उप जिलाधिकारी बड़कोट वृजेश कुमार ने इस नई कार के लांचिंग के समय फीता काटकर शुभारम्भ किया और ग्राहकों के साथ सफलतापूर्वक लांचिंग संपन्न किया।
और कार लांचिंग पर मारूति सुजुकी सोरूम मैनेजर डीपी पांडे, सुनिल कुमार, विपिन कुमार आर्य सेल्स एजुकेटिव, गजेन्द्र जगुडी़, आंचल,व अशोक ने सभी मौजूद लोगों का स्वागत किया।
कार लांचिंग के इस अवसर पर पवन शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष, विवेक पंवार मैनेजर एसबीआई, वरिष्ठ पत्रकार सुनिल थपलियाल, ओंकार बहुगुणा, राकेश चंद्र राय फाइनेंस कंपनी सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।