बड़़कोट अरविन्द थपलियाल। राजकीय इंटर कालेज में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के मौके पर एक विशेष विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शनिवार को इंतरकालेज सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव व सिविल जज श्वेता राणा चौहान की अध्यक्षता में यह शिविर हुआ डालसा सचिव ने बताया कि हर साल 9 नवंबर को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाया जाता है। ताकि नागरिकों को न्याय प्रक्रिया और विधिक नियमों के बारे में जानकारी दी जा सके। उन्होंने नालसा,सालसा की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी बताया। जैसे कि निशुल्क विधिक सहायता, महिलाओं, बच्चों, विकलांग व्यक्तियों, आपदा पीड़ितों, यातना पीड़ितों, मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्तियों और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को विधिक सहायता प्रदान करना।
विशिष्ट अतिथि न्यायिक मजिस्ट्रेट मीनाक्षी शर्मा
ने बताया कि इस योजना के लिए आवेदन करना बहुत आसान है। पात्र व्यक्ति निशुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए नालसा का टोल फ्री नंबर 15100 या नालसा लीगल सर्विसेस ऐप डाउनलोड करने के लिए भी प्रेरित किया। शिविर में प्रधानाचार्य मनोज राय,विधिक क्लीनिक इंचार्ज अरविंद रावत, पी एल वी सुनील थपलियाल,महावीर बिष्ट, सकल चंद, मुकेश, अजीत सिंह सहित स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद थे।