बड़़कोट/अरविन्द थपलियाल। ग्राम सभा सपेटा में आज सुबह एक रसोईघर में आग लग गयी जिसे ग्रामीणों की मदद से काबू में कर लिया गया भले ही उसमें रखा राशन व अन्य सामाग्री जलकर खाक हो गयी। राजस्व उपनिरीक्षक मौके के लिए रवाना।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अचानक रसोईघर पर आग से गाँव मे सनसनी फैल गयी, रसोई के अंदर गैस सिलिंडर फटने के बाद आग बेकाबू हो गई, जिससे रसोई के साथ लकड़ी का बना कमरा भी आग की चपेट में आ गया। तहसील क्षेत्रान्तर्गत सपेटा गांव में एक आवासीय भवन की छत पर बनी लकड़ी की रसोई में आग लग गई, जिससे यहां सारा सामान जल कर राख हो गया। ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाई
भवन स्वामी जनक सिंह ने बताया कि घटना की तत्काल राजस्व विभाग को जानकारी दे दी थी। काफी नुकसान हुआ है। सुक्रिया रहा कि आगजनी होते ही सभी सुरक्षित स्थल पर चले गए थे।