Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

समस्या।उत्तरकाशी की फसल बीमा समस्या की मांग पंहुची उत्तराखंड से देश की राजधानी दिल्ली और बागवान आजाद डिमरी ने केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान से की मुलाकात…. पढ़ें।

उत्तरकाशी/अरविन्द थपलियाल।उत्तराखंड राज्य में किसानों और बागवानों के साथ बीमा कंपनी ने मनमाने ढंग से बागवानों के आवेदन स्वीकृत नहीं किये और एक तरफ से रद्द कर दिये जिससे बागवानों के सामने समस्या खड़ी हो गई है।
मामला उत्तराखंड के जनपद उत्तरकाशी का है जहां विशेषकर विकासखंड नौगांव, पुरोला,और मोरी के बागवानों का एसबीआई जनरल कंपनी में कराये बीमा कंपनी ने मनमाने तरीके के से रिजेक्ट कर दिये जिससे बागवानों में बीमा कंपनी के खिलाफ भारी आक्रोश है।
बतादें कि नौगांव विकासखंड के अधिकतर बागवानों की आंशिक स्वीकृति है जो उनके नुकसान के हिसाब से बहुत कम है।
डिमरी ने मांग की है कि यह आंशिक स्वीकृति की पूर्ण स्वीकृति हो जिससे सेब के बागवानों को उचित लाभ मिल सके आजाद डिमरी लगातार इस मामले को लेकर लगातार मांग कर रहे हैं।
बागवान और सामाजिक कार्यकर्ता आजाद डिमरी ने यह भी बताया कि एसबीआई जनरल कंपनी ने बिना किसी कारण बागावानो के सेब का बीमा रद्द कर दिया है जिससे अब बागवानों पर दोहरी मार का शिकार होना पड़ रहा है।
‌आजाद डिमरी ने बताया कि एक तरफ तो बागवानों पर ओलावृष्टि और अतिवृष्टि की मार और फल सुरक्षा के लिये जो बिमा करवाये थे वह बीमा कंपनी ने रद्द कर दिये जिससे बागवानों के सामने दोनों तरफ से रोजी रोटी का संकट गहरा गया है।
एसबीआई जनरल बीमा कंपनी के खिलाफ बागवान जिलाधिकारी उत्तरकाशी,उप जिलाधिकारी बड़कोट, मुख्यमंत्री कृषि मंत्री गणेश जोशी से लेकर अब बागवान और सामाजिक कार्यकर्ता आजाद डिमरी ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर समस्या के समाधान की मांग उठाई है।
केंद्रीय मंत्री को लिखे पत्र में लिखा गया कि जनपद उत्तरकाशी के बागवानों के साथ बीमा कंपनी ने धोखा किया है जिसमें विभिन्न स्तर से कंपनी को आदेश करने के बाद भी बीमा कंपनी गडबडी़यो को नहीं सुधार रही है।
आजाद डिमरी के अनुसार केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आश्वासन दिया है कि जल्द समस्या का समाधान होगा।
आजाद डिमरी ने मांग की है कि जिस तरह पूर्व में बीमा कंपनी ने काम किया है कंपनी उसी तरह से बागवानों की मदद करे।

Related posts

स्थांतरण :पुलिस विभाग में हुआ आठ आईपीएस अधिकारियों का स्थांतरण

Jp Bahuguna

एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार बने प्रो.राकेश ढोडी… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

चारधाम यात्रा के सुरक्षित एवं सकुशल संचालन के दृष्टिगत सीओ बडकोट ने सम्बन्धित विभागों के साथ की समन्वय गोष्ठी

admin

You cannot copy content of this page