बड़कोट/अरविन्द थपलियाल।अपर यमुना वन प्रभाग, बड़कोट की कुथनौर रेंज द्वारा किसाला एंव पाली में तथा यमुनोत्री रेंज के राना और डिगडारा बीट में हरेला कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न प्रजाति के फलदार, चारपत्ती, इमारती, औषधीय पौधों जैसे बांज, देवदार, कचनार, आंवला, रीठा, चूल्लू आदि प्रजातियों का रोपण किया गया।
पाली में श्रीमती कुशुमबाला जिला पंचायत सदस्य व किसाला में श्री रणवीर सिहं रावत मण्डल अध्यक्ष भाजपा ने मुख्य अतिथि के रूम में भाग लिया, इस अवसर पर किसाला में 250 पौधों व पाली में 300 पौधों का रोपण किया गया,यमुनोत्री रेंज के राना ग्राम प्रधान निसनी दिनेश कुमार और डिगडारा बीट में ब्लॉक प्रमुख सरोज पंवार बतौर मुख्य अतिथि रहे जहाँ क्रमशः 300 और 250 विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे गये।
कार्यकम में विभिन्न ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, वन पंचायत सरपंचों, युवक व महिला मंगल दल के अध्यक्षों एंव सदस्यों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्कूल के छात्र/छात्राओं एंव स्थानीय निवासियों द्वारा भाग लिया गया, कार्यक्रम में श्री शिवप्रसाद गैरोला, वन क्षेत्राधिकारी, द्वारा सभी अपस्थित सदस्यों से अधिक से अधिक पौधों का रोपण करने एवं उनके संरक्षण की अपील की गयी। पाली में विभिन्न फलदार, चारापत्ती, औषधीय एंव इमारती प्रजाति के कुल 300 पौधों व किसाला में 250 पौधों का रोपण किया गया, इसके साथ ही श्री शिवप्रसाद गैरोला, वन क्षेत्राधिकारी द्वारा अवगत कराया गया, कि कुथनौर रेंज के अन्तर्गत हरेला कार्यक्रम के तहत विभिन्न 23 वन पंचायातों में 460 पौधों, विभिन्न 16 ग्राम पंचायतों में-640 पौधें एवं विभिन्न 17 विधालयों में 85 पौधों का रोपण किया जा रहा
है। इस अवसर पर श्रीमती कुशुमबाला जिला पंचायत सदस्य, श्री रणवीर सिहं रावत मण्ल अध्यक्ष भाजपा, श्री ममलेश रावत सदस्य क्षेत्र पंचायत, श्रीमती रोशनी देवी प्रधान पाली श्री ब्रहमदत्त वन सरपंच पुजारगॉव, श्रीमती पुष्पा देवी सरपंच वजरी, श्रीमती गुडी देवी अध्यक्ष महिला मंगल दल पाली, श्री सरजीत लाल सरपंच फुलधार, श्री हरदेव सिहं रावत पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, श्री शिवप्रसाद गैरोला, वन क्षेत्राधिकारी, श्री अतोल सिंह चौहान, वन दरोगा, श्रीमती मीरा राणा, वन दरोगा, श्री पन्नालाल, श्री रामराज, श्री ममराज, श्री त्रिलोक बडोनी, श्री कवित सिहं, रविन्द्र सिहं, बलबीर सिहं, कु० नीरज वन वीट अधिकारी एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओ, स्थानीय निवासियो एवं कर्मचारियो द्वारा भाग लिया गया । इधर
राना-3 में विभिन्न फलदार, चारापत्ती, इमारती, औषधीय प्रजाति के 300 पौधों व डिगडारा-5बी में 250 पौधों का रोपण किया गया। इसके साथ ही श्री भगवान सिंह जयाड़ा सै० ऑ० यमुनोत्री द्वारा अवगत कराया गया कि यमुनोत्री रेंज के अन्तर्गत हरेला कार्यक्रम के तहत 9 वन पंचायतों में 180 पौधों, 9 ग्राम पंचायतों में 360 पौधों एवं विभिन्न 06 विद्यालयों में 30 फलदार पौधों का रोपण किया जा रहा है।
इस अवसर पर श्रीमती सरोज देवी ब्लॉक प्रमुख श्री दिनेश कुमार ग्राम प्रधान निषणी, श्री विक्रम लाल ग्राम प्रधान बनास, श्रीमती मेनका ग्राम प्रधान दांगुड़गांव, श्री अनिरूद्ध सिंह वन सरपंच दांगुड़गांव, श्री पंकज उनियाल वन सरपंच राना, श्री नरेश लाल दांगुड़गांव बनास, श्री श्याम लाल वन सरपंच पिण्डकी-मदेश, श्री लोकेश चौहान सामाजिक कार्यकर्ता तथा वन विभाग के कर्मचारी वन दरोगा श्री भगवान सिंह जयाड़ा अभि सिंह भण्डारी एवं वन बीट अधिकारी श्री कुशलानन्द गौड़, श्री मनीलाल श्री प्रमोद नौटियाल, श्री अरविन्द सिंह श्री विनोद भण्डारी, श्री लोकेन्द्र सिंह श्री बलबीर सिंह, श्री विपुल सिंह, श्री उपेन्द राणा वन आरक्षी एवं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा भाग लिया गया