बड़़कोट /अरविन्द थपलियाल। जनपद के नगर पालिका बड़कोट में भीषण पेयजल किल्लत से जूझ रहे नगरवासी में चौथे वे दिन पूर्ण सिंह रावत भूख हड़ताल पर डटे रहे और अनिश्चितकालीन धरना 39वे दिन भी जारी रहा तथा नगर की महिलाओं ने संत केशवगिरी महाराज के साथ भजन कीर्तन किया और रविवार को पूर्व विधायक केदार सिंह रावत ने धरना स्थल पहुँचे जहाँ उन्होंने आंदोलनकारियों को हड़ताल स्थगित करने का आग्रह किया साथ ही बताया कि मुख्यमंत्री जी बड़कोट पेयजल की दिक्कत को लेकर संजीदा है जल्द उक्त पेयजल पम्पिंग योजना स्वीकृत होगी ।तात्कालिक व्यवस्था के लिए तीन करोड़ की नलकूप योजना की स्वीकृत करवाते हुए निविदा निकल गयी है ।
इधर आन्दोलनकारियो ने भूख हड़ताल व अनिश्चित कालीन धरने के स्थगित के प्रस्ताव को अस्वीकार करते हुए योजना की स्वीकृति तक आंदोलन जारी रखने का आह्वान किया।
आंदोलनकारीयो का कहना है कि नगर पालिका क्षेत्र के सभी वार्डो के नगरवासी पेयजल संकट से जूझ रहें है।सभी यमुना नदी से 72 करोड़ की पम्पिंग पेयजल योजना की वित्तीय स्वीकृत की मांग करते आ रहे है ।जब तक स्वीकृति नही मिली तब तक आंदोलन जारी रहेगा। धरना देने वालो में,
प्रवीन सिंह ,जय हो ग्रुप संयोजक सुनील थपलियाल,सहकारी समिति अध्यक्ष अजय रावत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा,डीपीसी सदस्य आनन्द राणा, सोबन राणा,धनवीर रावत,ललिता भंडारी,कृष्णा राणा,अमित रावत,विजय रावत भक्त,प्रताप रावत,राजाराम जगूड़ी,नीरज,सोवेंद्र सिंह रावत,अब्बल चन्द कुमाई ,महिपाल असवाल ,पूर्ण सिंह रावत,एस एस रावत ,भरत रावत,दिनेश रावत,आराधना,मीनाक्षी,
राजेश उनियाल, महिदेव,बृजमोहन, दीपेंद्र ,शांति बेलवाल,देवेंद्र,जयेन्द्र सिंह,नीरज चौहान,आलोक,राधाकृष्ण,जगदम्बा,त्रेपन असवल,चन्द्रमणि जोशी,उपेन्द्र सिंह,संजय सजवाण, आज़ाद डिमरी, सोबेन्द्र सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।